नया सबेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। थाने से सोमवार की रात लगभग नौ बजे पुलिस की आंखों में धूल झोंक एक शातिर चोर भागने मे कामयाब रहा।पुलिस ने पूरी रात चोर को तलाश करती रही लेकिन सफलता नही मिली।
मिली जानकारी के अनुसार मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने बीते रविवार की रात एक शातिर चोर को अपनी गिरफ्त में लेकर थाने में बैठाया था । उक्त शातिर चोर को सोमवार की रात लगभग 9 बजे खाना खाने के बाद हाथ धोने के लिए बाहर निकल आया ।पुलिस को गफलत में देख लाभ उठा पीछे के दरवाजे से भाग रोडवेज बस स्टैंड की ओर भागा उसे भागता देख पुलिस कर्मियों ने पीछा करते हुए दौड़ा लिया । आगे आगे शातिर चोर तो पीछे पीछे पुलिस को देखते लोग चकित हो गये । पुलिस जब-तक उसे दबोच पाती तब तक वह रोडवेज बस स्टैंड की बाउंड्री वॉल लांघ कब्रिस्तान में घुस कर लापता हो गया तथा निराश हो कर पुलिस बैरक में हाथ मलते लौट आई फिर साख बचाने के लिए पूरी रात चोर की तलाश होती रही लेकिन वह नही मिला। ।इस बाबत थानाध्यक्ष पवन उपाध्याय से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होने घटना की जानकारी देने से इंकार कर दिया ।
from NayaSabera.com
0 Comments