नजमे आलम बनाये गये सुन्नी यूथ फोर्स के जिलाध्यक्ष | #NayaSaberaNetwork

अमित शुक्ला
जौनपुर। सुन्नी यूथ फोर्स (राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी संगठन) ने नगर के तारापुर कालोनी में स्थित एक आवास पर बैठक किया जहां युवा समाजसेवी नजमे आलम अत्तारी को जिलाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी। इस पर उपस्थित लोगों ने फूल-माला से उनका जोरदार स्वागत किया जिस पर उन्होंने सभी को आश्वासन दिया कि इस संगठन के माध्यम से आम जनमानस की आवाज बुलन्द करने का पूरा प्रयास करूंगा।

श्री अत्तारी ने कहा कि सूफी-संतों की धरती भारत पर वहाबी-तालिबानी कट्टरवादी विचार वालों को कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। इस अवसर पर मो. सोहराब अंसारी, मो. तालिब, मो. रज्जत राइन, मो. साबिर शेख, इं. जुबेर खान, अजमे आलम अत्तारी, चांद अत्तारी, साहिल शेख, लाल मोहम्मद, शानू शेख, नेहाल हाशमी, आबिद अत्तारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments