वेल्डिंग से निकली चिंगारी से विस्फोट, मेकेनिक झुलसा | #NayaSaberaNetwork

वेल्डिंग से निकली चिंगारी से विस्फोट, मेकेनिक झुलसा | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
मकान का कुछ हिस्सा ध्वस्त, पुलिस जांच में जुटी
बदलापुर,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली थाना क्षेत्र के ताखागंज बाजार निवासी प्रदीप कुमार साहू उर्फ हकड़ू मंगलवार को अपने आवास के पिछले हिस्से मंे वेल्डिंग का काम करा रहा था। इस दौरान वेल्ंिडग से निकली चिंगारी से विस्फोट हो गया जिसके चलते मकान का कुछ हिस्सा ध्वस्त हो गया। इस दौरान वेल्डिंग कर रहा मेकेनिक बुरी तरह झुलस गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के सरोखनपुर गांव निवासी वेल्डिंग मैकेनिक सौरभ वि·ाकर्मा क्षेत्र के तखागंज बाजार निवासी प्रदीप साहू के मकान के हिस्से मे बने बाथरूम में शटर वेल्डिंग कर रहा था। इसी दौरान जोरदार धमाके के साथ मकान में बना बाथरु म गिर पड़ा वही वेल्डिंग मैकेनिक सौरभ वि·ाकर्मा बुरी तरह से झुलस गया। स्थानीय लोगो की मदद से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती करवाया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बदलापुर एसडीएम लाल बहादुर, सीओ चोब सिंह,प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए क्षतिग्रस्त वेल्डिंग मशीन को बरामद कर आवश्यक कार्रवाई मे जुटे है। 

यदि पुलिस कार्रवाई करती तो न होती ऐसी घटना
बदलापुर,जौनपुर। दीपावली के एक दिन पहले स्थानीय पुलिस ने प्रदीप कुमार उर्फ हकड़ू निवासी ताखागंज बाजार के मकान से भारी मात्रा में पटाखे बरामद किये थे और थाने ले गई थी लेकिन मामूली धाराओं में चालान कर पुलिस ने मामले में लीपापोती कर दी थी। सोमवार को एकादशी के दिन हकड़ू अपनी पुरानी व्यवस्था में लौट आया और खुलेआम पटाखे बेचने लगा। मंगलवार को हकड़ू अपने आवास के पिछले हिस्से में काम करवा रहा था इस दौरान वेल्डिंग की चिंगारी से वहां जो विस्फोट हुआ उसने कई सवालिया निशान खड़े कि ये हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि वहां बिखरे पटाखे व बारूद के चलते ये विस्फोट होना प्रतीत हो रहा है जबकि पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि बदलापुर में अधिकांश स्थानों पर पुलिस की मिलीभगत से घरों में बारूद रखकर पटाखे बनाने का काम किया जा रहा है जिसके चलते लोगों की जान जोखिम में रहती है ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस के आला अधिकारियों को कार्रवाई करनी चाहिए। 


*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad




*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं : ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता*
Ad

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/30tSiYr


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments