जौनपुर के सपाजनों ने मुलायम सिंह यादव का मनाया 83वां जन्मदिन | #NayaSaberaNetwork

  • केक काटकर एक-दूसरे को खिलाते हुये उनसे प्रेरणा लेने की हुई अपील
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 83वां जन्मदिन सोमवार को सपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव के नेतृत्व में बडे़ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अरशद खां, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, कमालुद्दीन अंसारी, संजीव साहू सहित तमाम सपाजन उपस्थित रहे।


इसी क्रम में युवा नेता मोहम्मद जावेद सिद्दीकी के नेतृत्व में श्री यादव का जन्मदिन मनाया गया। उन्होंने प्रेमराजपुर में स्थित वृद्धाश्रम कम्बल वितरण किया जहां उन्हीं लोगों के बीच केक काटा। एक-दूसरे को खिलाते हुये श्री यादव के दीर्घायु की कामना की गयी। इस अवसर पर युवा नेता मुकेश यादव, अनिल यादव, अजय मौर्या, दिलीप प्रजापति, अबूसाद अहमद, अलमास सिद्दीकी, कमालुद्दीन अंसारी, अजीज फरीदी सहित तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ता, समर्थक आदि मौजूद रहे।


सपा अधिवक्ता सभा ने अपने नेता मुलायम सिंह यादव का 83वां जन्मदिन सिविल कोर्ट जौनपुर में केक काटकर पूर्व धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया। साथ ही सभी ने उनकी दीर्घायु जीवन, सुख-वैभव तथा समृद्धि के लिए प्रार्थना भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विशाल यादव ने की। संचालन बरसातू राम ने किया। इस अवसर पर मुक्तेश्वर यादव, अशरफी यादव, शिव प्रकाश गिरी, रण बहादुर यादव, सहर खान, विकास यादव, घनश्याम यादव, बलराम यादव, चंद्रेज यादव, ताजुल हसन सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।


सिद्दीकपुर संवाददाता के अनुसार गुलाबी देवी महाविद्यालय सिद्दीकपुर परिसर में आयोजित जन्मदिन कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता लालचंद यादव लाले ने केक काटकर मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर करंजाकला ब्लाक अध्यक्ष अशोक यादव, अमित बिंद, दारा सिंह चौहान, तेज बहादुर, रंग बहादुर चौहान, मुकेश कश्यप, अरविंद पाण्डेय, प्रशांत कुमार आदि मौजूद रहे।
*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं : ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता*
Ad


*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

*हीरो की कोई भी मोटरसाइकिल व स्कूटर खरीदिये और पाइये एक निश्चित उपहार | आटो व्हील्स हीरो जहांगीराबाद | #NayaSaberaNetwork* https://www.nayasabera.com/2021/10/nayasaberanetwork_600.html --- *धनतेरस एवं दिवाली धमाका ऑफर घर ले आइए हीरो और अपनों की खुशियों को दीजिए रफ्तार | हीरो की कोई भी मोटरसाइकिल व स्कूटर खरीदिये और पाइये एक निश्चित उपहार | आटो व्हील्स हीरो जहांगीराबाद, जौनपुर, मो. 7290084876 अहमद, खां मण्डी, पॉलिटेक्निक चौराहा, जौनपुर, मो. 9076609344 | वेंकटेश्वर आटो मोबाइल विशेषरपुर, पचहटियाँ, जौनपुर मो. 7290046734*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/30Q5YNb


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments