नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला अभिहित अधिकारी डा. वेद प्रकाश मिश्र एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल राय सहित खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण अमरदेव सिंह कुशवाहा, राजेश मौर्य की उपस्थिति में नगर पालिका परिसर में खाद्य पंजीकरण/अनुज्ञप्ति कैम्प लगाया गया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों के कुल 63 खाद्य कारोबारकर्ताओं द्वारा आवेदन पत्र जमा किया गया। कार्यक्रम के दौरान मौके पर ही बहुत से खाद्य कारोबारकर्ताओं को खाद्य पंजीकरण का वितरण किया गया। इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य कारोबारकर्ताओं को भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के बारें में जागरूक करते हुए उन्हें निर्देशित किया गया कि खाद्य खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत आवश्यक खाद्य पंजीकरण/अनुज्ञप्ति प्राप्त करने के उपरान्त ही अपने खाद्य कारोबार का संचालन करें। साथही अपने प्रतिष्ठान में स्वच्छ, सुरक्षित एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों का निर्माण, क्रय, विक्रय, भण्डारण करना सुनिश्चित करें।
चुनावी पाठशाला कर मतदाताओं को किया गया जागरूक
जौनपुर। प्रजातंत्र को मजबूत बनाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष्कुमार वर्मा के दिशा-निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी कड़ी में लोगों को मतदाता बनने के लिए प्रेरित करने को लेकर विकास खण्ड बक्शा के सभी 165 परिषदीय विद्यालयों पर चुनावी पाठशाला का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में किया गया जहां मतदाता बनने से लेकर विधानसभा चुनाव के महत्व के बारे में बताया गया। प्राथमिक विद्यालय बेलापुर पर आयोजित चुनावी पाठशाला में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी मतदाताओं की भागीदारी जरूरी है। इसके लिए आवश्यक है कि 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके सभी पात्र लोग वोटर बनें और इस समय वोटर बनने का अभियान भी चल रहा है, इसलिए समय रहते मतदाता बने जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। इस अवसर पर ब्लाक के सभी एआरपी, शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने चुनावी पाठशाला के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3czVXGv
from NayaSabera.com
0 Comments