नया सबेरा नेटवर्क
छतरपुर । इंदौर के बाद एमपी के छतरपुर में एक लड़की का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में लड़की मंदिर के गेट पर डांस कर रही है। डांस करती लड़की का नाम आरती साहू (Aarti Sahu Dance Controversy News) है। वीडियो क्रिएटर है। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में इसे लेकर गुस्सा है। आरती साहू रील्स एक्टर है। वह छतरपुर में रहती है। हिंदू संगठनों ने वीडियो को लेकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
दरअसल, छतरपुर में आरती साहू नाम की रील्स एक्टर ने मंदिर के गेट पर एक शॉर्ट वीडियो बनाया है। वीडियो को जन टोरिआ मंदिर परिसर में शूट किया गया है। इसके बाद आरती साहू ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। वीडियो पोस्ट होते ही विवाद शुरू हो गया। इसके साथ ही हिंदू संगठन के लोगों ने एतराज करना शुरू कर दिया है। कार्रवाई करने को लेकर पुलिस में शिकायत की है। मंदिर के महंत को भी इसे लेकर एतराज है।
आरती साहू एक वीडियो क्रिएटर है। वह एमपी की छतरपुर की रहने वाली है। इंस्टाग्राम पर 20 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। साथ ही वह फेसबुक और यूट्यूब पर भी रील्स पोस्ट करती है। लाखों लोग इसे फॉलो करते हैं। आरती छतरपुर जिले की रहने वाली है। इंस्टाग्राम से ही उसकी कमाई होती है। इसके वीडियो पर हजारों लाइक्स और लाखों व्यूज मिलते हैं। इसलिए अलग-अलग गानों पर वीडियो पोस्ट करती है।
मंदिर में डांस से बढ़ी मुश्किलें
बजरंग दल समेत कई हिंदू संगठन सोशल मीडिया पर आरती का विरोध कर रहे हैं। ऐसे में इसकी मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ सकती है। पहले भी आरती साहू पर आश्लीलता को लेकर आरोप लगते रहे हैं। मंदिर गेट पर डांस करने से ज्यादा विवाद है। पुलिस से लोगों ने शिकायत की है। अब देखना होगा कि इसे लेकर आरती साहू पर क्या कार्रवाई होती है।
बजरंग दल के सौरभ खरे ने कहा कि वह संबंधित मामले में न सिर्फ पुलिस के पास लेकर जाएंगे बल्कि आरती के ऊपर हिंदू धर्म को अपमानित करने को लेकर एफआईआर दर्ज कराएंगे। मंदिर के महंत ने कहा कि यह वीडियो कब बना इसकी मुझे जानकारी नहीं है। मगर मंदिर में डांस वीडियो शूट करना गलता है। मैं इसका विरोध करता हूं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2ZzUjRW
from NayaSabera.com
0 Comments