समाजसेवी राजेश कुमार को कानपुर में किया गया सम्मानित | #NayaSaberaNetwork

समाजसेवी राजेश कुमार को कानपुर में किया गया सम्मानित | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जनपद के युवा समाजसेवी राजेश कुमार जो महिलाओं, बच्चों वृद्ध, बीमार, दुर्घटनाग्रस्त और दिव्यांगों के कल्याण में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं, को कानपुर में सम्मानित किया गया। मालूम हो कि श्री कुमार राजेश स्नेह ट्रस्ट आफ एजुकेशन’ दिव्यांग बच्चों का स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र के नाम से संस्थान संचालित करते हैं। उनकी विशेष मानव सेवा को देखते हुए ’पावन गंगा सेवा समिति कानपुर’ द्वारा उनको एक कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि’ के तौर पर बुलाया गया जहां मेडल  और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। इस बाबत पूछे जाने पर राजेश कुमार ने बताया कि पावन गंगा सेवा समिति कानपुर में समाजसेवा में बहुत अग्रणी भूमिका निभा रही है। उस कार्यक्रम में कानपुर विश्वविद्यालय के पूर्व प्रति कुलपति प्रो. आरसी कटिहार को मुख्य अतिथि एवं मुझे विशिष्ट अतिथि बनाया गया था जो मेरे लिये गर्व जैसा पल रहा। उक्त अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर शाह मोहम्मद, डा. सुषमा सिंह, कंचन मिश्रा, विपिन कुमार, सरिता क्षत्रिय आदि लोग उपस्थित रहे।

*Ad : माऊंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में सत्र 2021 - 2022 में नर्सरी से कक्षा 11 में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है, स्थान सीमित है प्रवेश हेतु तत्काल सम्पर्क करें, स्कूल में बच्चों को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रदान की जाती है।*
Ad

*Ad : Pizza Paradise - Wazidpur Tiraha Jaunpur - Mo. 9519149797, 9670609796*
Ad

*Ad : स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर) | डा. अवनीश कुमार सिंह M.B.B.S., (MLNMC, Prayagraj) M.S. (Ortho) GSVM, M.C, Kanpur, FUR (AIMS New Delhi), Ex-SR SGPGI, Lucknow, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ | इमरजेंसी सुविधाएं 24 घण्टे | मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने, टी.डी. कालेज रोड, हुसेनाबाद-जौनपुर*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments