बिहार प्रदेश जायसवाल (सर्व) युवा महासभा कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न | #NayaSaberaNetwork

बिहार प्रदेश जायसवाल (सर्व) युवा महासभा कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
सत्यदेव प्रसाद ने महासभा के स्थापना, उद्देश्य व विकास कार्यों को गिनाया
युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य वर्धनम का बिहार पदाधिकारियों ने किया स्वागत
बिहार। प्रदेश जायसवाल (सर्व) युवा महासभा की कार्यकारिणी की  बैठक सरस्वती चंद्र भवन कुर्जी पटना में अखिल भारतीय जायसवाल (सर्व) युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य वर्धनम के नेतृत्व एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष राकेश जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसका संचालन संयुक्त महासचिव सुनील चौधरी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष, मार्गदर्शक और सामजिक चिंतक सत्यदेव गुप्ता द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। तत्पश्चात् कार्यक्रम में बिहार के प्रत्येक जिलों से आए पदाधिकारियों का मल्यार्पण करके स्वागत किया गया। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि युवा महासभा का मार्गदर्शन करने आए 93 वर्षीय सत्यदेव प्रसाद जायसवाल जिनका जन्म लाहौर (पाकिस्तान) में हुआ है, ने महासभा की स्थापना से अभी तक किए गए कार्यों की जानकारी दिया जो युवाओं के शरीर में नई चेतना का संचार की। वैश्य महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डा. पी.के. चौधरी ने अपनी सामाजिक और राजनीतिक अनुभव को साझा करते हुए वैश्य समाज में भी कलवार समाज की अग्रणी भूमिका का उल्लेख करते हुए कलवार समाज को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल करने हेतु सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ से ज्ञापन देकर इस मुहिम को गति देने पर जोर दिया। राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्जुन चौधरी ने बिहार प्रदेश युवा महासभा के कार्यों की तारीफ करते हुये कलवार समाज को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल करने हेतु प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन चलाकर इसे निर्णायक बनाने की बात कही। बिहार प्रदेश अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने महासभा द्वारा किए जा रहे सामाजिक गतिविधियों और भविष्य के कार्यकमों पर अपनी बात रखी। साथही जिला और मंडल स्तर पर से संगठन विस्तार और सक्रियता पर बल दिया। दीपक चौधरी मुख्य सलाहकार एवं रोहित जायसवाल सीतामढ़ी जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार प्रदेश से कर्मठ युवाओं को जोड़ने से साथ समाज में समाज में शिक्षा के मध्यम से महिला सशक्तिकरण द्वारा रोजगार में योद्धोचित लाभ मिल सके। बैठक के दूसरे प्रहर में महासभा के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष आदित्य वर्धनम के कोरोना काल के बाद प्रथम बिहार प्रवास पर अभिनंदन हुआ जहां बिहार प्रदेश के पदाधिकारियों ने माला, पुष्पगुच्छ एवं कुलदेवता सहस्त्रबाहु एवं बलभद्र जी का चित्र प्रतीक चिन्ह स्वरूप भेंट किया जहां राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष आदित्य वर्धनम ने इसे अवसमरणीय और गौरवमयी पल बताया। इस अवसर पर राजीव रंजन महासचिव, आलोक रंजन उपाध्यक्ष, शम्भू शरण जायसवाल सचिव, संजीव जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष बिहार प्रदेश युवा महासभा के उपाध्यक्ष आलोक रंजन रहे।

*Ad : Pizza Paradise - Wazidpur Tiraha Jaunpur - Mo. 9519149797, 9670609796*
Ad

*Ad : स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर) | डा. अवनीश कुमार सिंह M.B.B.S., (MLNMC, Prayagraj) M.S. (Ortho) GSVM, M.C, Kanpur, FUR (AIMS New Delhi), Ex-SR SGPGI, Lucknow, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ | इमरजेंसी सुविधाएं 24 घण्टे | मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने, टी.डी. कालेज रोड, हुसेनाबाद-जौनपुर*
Ad

*Admission Open : Anju Gill Academy Senior Secondary International School Jaunpur | Katghara, Sadar, Jaunpur | Contact : 7705012955, 7705012959*
Ad

 


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments