UP Panchayat Chunav 2021 : तारीख हुई घोषित, पहले चरण में होगा जौनपुर में चुनाव | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
लखनऊ। UP पंचायत चुनाव की तारीख को लेकर चुनाव आयोग ने घोषणा कर दी है। यूपी में पंचायत चुनाव चार चरणों में होंगे। 15, 19, 26 और 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे जबकि दो मई को नतीजे आएंगे। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यूपी पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी की। पंचायती राज विभाग ने सीटवार आरक्षण का काम पूरा कर लिया है। इसकी लिस्ट भी जारी कर दी गई है। विभाग की वेबसाइट https://ift.tt/3tUN4Of पर जाकर लाइव देखा जा सकता है।

पहले चरण के मतदान में-
सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, जौनपुर, भदोही में वोट डाले जाएंगे।

दूसरे चरण के मतदान में-
मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतम बुध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी, आजमगढ़।

तीसरे चरण के मतदान में-
शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, चंदौली, मिर्जापुर, बलिया।

चौथे चरण के मतदान में-
बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र, मऊ में वोट डाले जाएंगे।

पहले चरण के मतदान में 18 जिले।
दूसरे चरण के मतदान में 20 जिले।

तीसरे चरण के मतदान में 20 जिले।
चौथे चरण के मतदान में 17 जिले।

चुनाव तारीखों का ऐलान होते ही यूपी में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। उधर आज सुप्रीम कोर्ट में भी पंचायत चुनाव को लेकर सुनवाई होनी है। हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले ही आचार संहिता लागू कर दी गई है।
Panchayat chunav


पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की तारीख
यूपी पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए उम्मीदवारों का नामांकन 3 और 4 अप्रैल को होगा। दूसरे चरण का नामांकन 7 और 8 अप्रैल को होगा। तीसरे चरण का नामांकन 13 और 15 अप्रैल को जबकि चौथे और आखिरी चरण का नामांकन 17 और 18 अप्रैल को होगा।





from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments