..... रात साढ़े 8 बजे अचानक चंदवक में आ धमके शिक्षा मंत्री | #NayaSaberaNetwork

..... रात साढ़े 8 बजे अचानक चंदवक में आ धमके शिक्षा मंत्री | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
प्रतीक पाण्डेय
डोभी, जौनपुर। शुक्रवार की रात साढ़े 8 बजे सोनभद्र से सिद्धार्थनगर जा रहे सूबे के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी औचक निरीक्षण हेतु उच्च प्राथमिक  विद्यालय चंदवक पहुंचे। यहां सब कुछ शासन की मंशा के अनुरूप पाए जाने पर उन्होंने संतोष जताया। हलांकि बेसिक शिक्षामंत्री के प्रोटोकाल की भनक जौनपुर के बीएसए प्रवीण तिवारी को जैसे ही मिली, वे वहां पहुंचकर मंत्री जी से डोभी के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर रुकने का आग्रह किये। शिक्षा मंत्री यहां रूक करके एबीआरसी डोभी का जायजा लिये। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी डोभी यशवंत सिंह, डोभी प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष आलोक सिंह, सहायक अध्यापक संजय सिंह, प्रधानाध्यापक मनोज लाल श्रीवास्तव, संजय दूबे, एआरपी रामसबद सहित अन्य अध्यापक उपस्थित रहे। एबीएसए द्वारा विद्यालय की साज सज्जा एवं नवाचार के साथ कंपोजिट शिक्षण हेतु पर्याप्त व्यवस्था पर बेसिक शिक्षामंत्री संतोष सिंह ने संतोष व्यक्त करते हुए यशवंत सिंह को बधाई दिया। इस मौके पर उनके साथ वाराणसी के बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह भी मौजूद रहे।

*Advt : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad

*Ad : प्रतिस्पर्धा कोचिंग क्लासेज - वी.मार्ट जेसीज चौराहा के बगल जौनपुर, मो. 8382811385, 9651927053 | TET, CTET & SuperTET, TGT, PGT, NET, LT Grade आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए आज ही सम्पर्क करें।*
Ad

http://dalimssjaunpur.com/stu_master.aspx



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments