बार कौंसिल के आह्वान पर न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर शनिवार को तहसील अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। एटा जनपद में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के उत्पीड़न के मामले में प्रदेश के अधिवक्ता आक्रोशित हैं। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेम बिहारी यादव की अध्यक्षता में अधिवक्ता भवन में आकस्मिक बैठक बुलाई गई जिसमें एटा में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के उत्पीड़न की गई। दोषी पुलिसकर्मियों के बर्खास्तगी की मांग करते हुये अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। बैठक में महामंत्री अजय सिंह, उपाध्यक्ष लक्ष्मीशंकर पाल, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा, जगदम्बा प्रसाद मिश्र, विपिन मौर्या, सुशील श्रीवास्तव, दीपक शुक्ल, अशोक श्रीवास्तव, सुरेन्द्रमणि शुक्ला, आरपी सिंह, हरिनायक तिवारी, भारत सिंह, विकास यादव, भरत लाल यादव, यज्ञ नरायन सिंह, इंदू प्रकाश सिंह, ललित मोहन तिवारी, विनय पाण्डेय आदि उपस्थित थे।

*Ad : प्रतिस्पर्धा कोचिंग क्लासेज - वी.मार्ट जेसीज चौराहा के बगल जौनपुर, मो. 8382811385, 9651927053 | TET, CTET & SuperTET, TGT, PGT, NET, LT Grade आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए आज ही सम्पर्क करें।*
Ad

http://dalimssjaunpur.com/stu_master.aspx



*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments