हाईस्कूल के 17 वर्षीय छात्र ने की फांसी लगाकर आत्महत्या | #NayaSaberaNetwork

अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कालूपुर गांव में गुरु वार की दोपहर हाईस्कूल के छात्र ने अपने पाही पर स्थित कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

बताते हैं कि कोतवाली क्षेत्र के कालूपुर गांव निवासी हेमराज पटेल का 17 वर्षीय पुत्र राज पटेल गुरु वार को घर से यह कहकर पाही पर गया कि वहां पढ़ने जा रहा हूं दोपहर तक जब घर पर खाना खाने नहीं आया परिजन उसे बुलाने के लिए गए जब पाही पर स्थित कमरे का दरवाजा खोला तो वह गाटर के सहारे रस्सी से फांसी पर लटक रहा था। परिजनों की चीख पुकार सुनकर मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। इस मौके पर पहुंची प्रभारी निरिक्षक हरिनाथ भारती ने दरवाजा तोड़कर परिजनों की मौजूदगी में शव को पंखे से उतरवाकर पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक बालक राज 10वीं का छात्र यशोदा इंटर कॉलेज भवानीपुर में था।

*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad

*Ad : डाला छठ एवं देव दीपावली की शुभकामनाएं : Agafya Furnitures | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर | Mo. 9198232453, 9628858786*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments