चौकियां धाम, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित मां शीतला चौकियां धाम में शनिवार को वासंतिक नवरात्रि के पांचवें दिन मां दुर्गा के 5वें स्वरूप मां स्कन्द माता स्वरूप में मां शीतला का भक्तों ने दर्शन पूजन किया। नवरात्रि के इन 9 दिनों में जो पूरे श्रद्धाभाव से मां के नौ रूपों की पूजा-अराधना करता है, उसे चारों पुरुषार्थ (धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष) की प्राप्ति होती है। शनिवार प्रातःकाल 4 बजे मन्दिर के कपाट खुलने के पश्चात माता रानी का भव्य श्रृंगार करके आरती पूजन किया गया। मन्दिर खुलने के पूर्व ब्रम्ह मुहूर्त से ही माता रानी के दर्शन के लिये भक्तों की लम्बी कतार देर शाम तक लगी रही। दुर्गा सप्तशती पाठ, वैदिक मंत्रोच्चारण, हवन, पूजन, माता रानी के जयकारों से सारा वातावरण मनमोहक एवं भक्तिमय हो गया। कतार में खड़े दर्शनार्थी बारी—बारी से दर्शन पूजन करते हुए नज़र आये। वहीं दूसरी ओर सुरक्षा की दृष्टि से मन्दिर परिसर में चौकियां धाम पुलिस चौकी प्रभारी निखिलेश तिवारी अपने सहयोगियों सहित पीएसी दल के साथ मौजूद रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments