#JaunpurLive : पूर्वांचल के छात्र नवोन्मेषी, लगनशील एवं मेहनती: शेखर आनन्द

 

सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इनक्यूबेशन सेंटर में विशिष्ट व्याख्यान हुआ जहां हीथऑक्स-के प्राइवेट लिमिटेड स्टार्टअप कंपनी के प्रबंध निदेशक शेखर आनंद व चार्टर्ड अकाउंटेंट सुनील जायसवाल का विशेष उद्बोधन हुआ। अतिथियों का स्वागत करते हुए इनक्यूबेशन सेंटर के कार्यकारी निदेशक प्रो अविनाश पाथर्डीकर ने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच स्टार्टअप एवं इनक्यूबेशन को प्रचारित प्रसारित करने के लिए इस तरह के आयोजन किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में वर्तमान आर्थिक परिप्रेक्ष्य में भारत में स्टार्टअप की संख्या बहुत तेजी से बढ़कर 1 लाख के पार हो गई है तथा यूनिकॉर्न 114 के आस—पास हो चुके हैं जिसमें वर्तमान राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के प्रयासों का महत्वपूर्ण योगदान है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शेखर आनंद ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्र नवोन्मेषी, लगनशील एवं मेहनती हैं । उनके पास आइडियाज की कोई कमी नहीं रहती है। आवश्यकता है उसको सही मार्गदर्शन प्रदान करने की और विश्वविद्यालय का इनक्यूबेशन केंद्र इस दिशा में अपनी सकारात्मक सहभागिता कर रहा है।
विशिष्ट अतिथि मिस्टर प्रोफेशनल कंपनी के निदेशक एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट सुनील जायसवाल ने कहा कि यदि कोई भी विद्यार्थी अपना नया आईडिया लेकर आता है और उसकी कंपनी को स्थापित करने के लिए जो भी तकनीकी एवं व्यावसायिक मार्गदर्शन होगा, उसके लिए उनकी संस्था मिस्टर प्रोफेशनल कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने के लिए तत्पर है। उल्लेखनीय है कि मिस्टर प्रोफेशनल का एमओयू इनक्यूबेशन सेंटर के साथ हस्ताक्षरित है। अंत में सभी विद्यार्थियों एवं अतिथियों का आभार प्रो अविनाश पाथर्डीकर किया। साथ ही आशा व्यक्त किया कि इस प्रकार के व्याख्यानो से छात्रों को प्रेरणा मिलेगी और वह अपना स्टार्ट अप प्रारंभ करने के लिए प्रेरित होंगे।


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments