Jaunpur : शिवब्रत चिल्ड्रेन एकेडमी में फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता आयोजित

चन्दन अग्रहरि @ शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित शिवब्रत सिंह चिल्ड्रेन एकेडमी में विद्यार्थियों की रचनात्मकता और व्यावहारिक कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में 35 टीमों ने भाग लिया जिसमें 200 से अधिक विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली।
प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने बिना आग का उपयोग किए विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट और आकर्षक व्यंजन तैयार किए। इनमें वॉटर बॉल्स, मिठाइयाँ सहित कई नवाचारी व्यंजन शामिल रहे। बच्चों ने न केवल अपनी पाक-कला का प्रदर्शन किया, बल्कि स्वच्छता, प्रस्तुति और टीमवर्क का भी उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।
विद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों के उत्साह और रचनात्मक सोच की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। प्रतियोगिता का वातावरण उत्साह, सीख और आनंद से भरपूर रहा।

Post a Comment

0 Comments