जौनपुर। क्रिकेट सोसायटी आफ जौनपुर के सचिव सिद्धार्थ सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशानुसार सत्र 2026—27 के यूपीसीए के लिये जौनपुर के सभी आयु वर्ग के महिला एवं पुरूष क्रिकेट खिलाड़ी जो अण्डर 14—15 (बालिका) 16, 19 व 23 और सीनियर आयु वर्ग के लिये ट्रायल देना चाहते हैं, उनका पंजीकरण फार्म केवल आनलाइन पर भरे जायेंगे। फार्म भरने के उपरांत फीस जमा करने के लिये सभी पंजीकृत खिलाड़ियों को मिली रसीद एवं पंजीकरण शुल्क के साथ अपने पंजीकरण फार्म की अनिवार्याता पूरी करनी होगी। उन्होंने आगे बताया कि सभी प्रक्रियाओं को पूरा किये बिना किसी भी खिलाड़ी का फार्म पूर्ण नहीं होगा। ऐसे सभी फार्म निरस्त हो जायेंगे जिन्होंने सभी अनिवार्याता पूर्ण नहीं की होगी। सभी आयु वर्ग के महिला एवं पुरूष क्रिकेट खिलाड़ियों के आनलाइन पंजीकरण फार्म भरने की तिथि 10 जनवरी से शुरू हो गयी है जो आगामी 15 दिन तक चलेगी। पंजीकरण फार्म को पूर्ण का स्थान टीडी बालिका इण्टर कालेज निर्धारित किया गया है जहां सिद्धार्थ सिंह एवं कुलदीप सिंह से सम्पर्क किया जा सकता है।
0 Comments