कार व ट्रक की भिड़ंत में दो सगे भाईयों समेत पांच लोगों की मौत | #NayaSaberaNetwork


कार व ट्रक की भिड़ंत में दो सगे भाईयों समेत पांच लोगों की मौत | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन मकड़ा बाईपास के पास हुआ हादसा
जौनपुर। जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन मकड़ा बाईपास के पास मंगलवार की सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ। हादसे में दो सगे भाइयों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार को काटकर शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। जानकारी के अनुसार जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन मकड़ा बाईपास के पास मंगलवार की सुबह बारातियों से भरी ब्रेजा कार और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दो सगे भाइयों समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे ट्रामा सेंटर के लिये रेफर कर दिया गया। सिकरारा थाना क्षेत्र के बांकी गांव निवासी ननकऊ सिंह (45 वर्ष), हौसला प्रसाद (54 वर्ष), छोटू सिंह (17 वर्ष) पुत्र सुशील सिंह, राजवीर सिंह (18 वर्ष) व मुंगराबादशाहपुर के ग्राम सरायडींगुर कोट निवासी अनुग्रह प्रताप सिंह (17 वर्ष) पुत्र विवेक सिंह, प्रभु देव (14 वर्ष) पुत्र विवेक सिंह ब्रेजा कार से चंदौली बारात में गये थे। जहां से सभी मंगलवार की भोर में बांकी सिकरारा आने के लिये निकले थे। करीब 6 बजे जैसे ही वह जलालपुर थाना इलाके के मकरा बाईपास त्रिलोचन पहुंचे। तभी जौनपुर की तरफ से वाराणसी जा रहे ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में ननकऊ, हौसला प्रसाद मिश्र, अनुग्रह प्रताप सिंह, छोटू सिंह और प्रभु देव सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राजवीर सिंह की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर के लिये रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी होने पर जलालपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गाड़ी से शवों को निकालकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। घटना की जानकारी होते ही परिजन में कोहराम मच गया।

*AD : Prasad Group of Institutions | Jaunpur & Lucknow | ADMISSION OPEN 2021-22 | MBA, B.Tech, B.Pharm, D.Pharm, Polytechnic | B.Pharm, D.Pharm & Polytechnic Contact Us 7408120000, 9415315566 | B.Tech, MBA Contact Us 9721457570, 9628415566 | Punch-Hatia, Sadar, Jaunpur, Uttar Pradesh | www.pgi.edu.in*
Ad

*Ad : ◆ शुभलगन के खास मौके पर प्रत्येक 5700 सौ के खरीद पर स्पेशल ऑफर 1 चाँदी का सिक्का मुफ्त ◆ प्रत्येक 11000 हजार के खरीद पर 1 सोने का सिक्का मुफ्त ◆ रामबली सेठ आभूषण भण्डार (मड़ियाहूँ वाले) ◆ 75% (18Kt.) है तो 75% (18Kt.) का ही दाम लगेगा ◆ 91.6% (22Kt.) है तो (22Kt.) का ही दाम लगेगा ◆ वापसी में 0% कटौती ◆ राहुल सेठ 09721153037 ◆ जितना शुद्धता | उतना ही दाम ◆ विनोद सेठ अध्यक्ष- सर्राफा एसोसिएशन, मड़ियाहूँ पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी- भारतीय जनता पार्टी, मड़ियाहूँ मो. 9451120840, 9918100728 ◆ पता : के. सन्स के ठीक सामने, कलेक्ट्री रोड, जौनपुर (उ.प्र.)*
Ad


*प्रवेश प्रारम्भ : मो० हसन पी.जी. कालेज, जौनपुर | स्व. नूरुद्दीन खाँ एडवोकेट गर्ल्स डिग्री कालेज, अफलेपुर मल्हनी बाजार, जौनपुर | सत्र 2021-22 में प्रवेश प्रारम्भ - सीमित सीटें (बीए, बीएससी, बीकाम एवं एमए, एमएससी, एमकाम) पूर्वांचल वि.वि. में संचालित सभी पाठ्यक्रम | न्यू कोर्स स्नातक स्तर पर - संगीत- तबला, सितार एवं बीबीए स्नातकोतर स्तर पर – बायोकमेस्ट्री, माइकोबाइलॉजी एवं कम्प्यूटर साइंस | शुल्क- अत्यन्त कम एवं दो किस्तों में जमा की जा सकती है| 1- भव्य प्रयोगशाला, 2- योग्य प्राध्यापक, 3- कीड़ा स्थल | सभी विषयों में ऑनलाइन/आफलाइन कक्षाएं 05 जुलाई 2021 से प्रारम्भ कर दी जायेगी. अधिक जानकारी के लिए निम्न नम्बर पर सम्पर्क करें (05452-268500) 9415234384, 9336771720, 7379960609*
Ad

 


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3rdSGmD


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments