महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड के सीईओ के भ्रष्टाचार की जांच करेगी समिति | #NayaSaberaNetwork

महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड के सीईओ के भ्रष्टाचार की जांच करेगी समिति | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट खालिद बाबू कुरेशी की शिकायत पर महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी( सीईओ )अनीस शेख के खिलाफ  दो सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है ।यह समिति 5 सप्ताह के भीतर अनीस शेख पर लगाए गए भ्रष्टाचार तथा अन्य अनियमितताओं की जांच करके उसकी रिपोर्ट जमा करेगी। यदि रिपोर्ट में अनीस शेख के ऊपर लगाए गए आरोप सही पाए गए तो उन्हें बर्खास्त कर दिया जाएगा। इस बाबत जानकारी देते हुए एडवोकेट खालिद बाबू कुरैशी ने बताया कि 8 जनवरी को औरंगाबाद में वक्फ बोर्ड की हुई बैठक में उनकी शिकायत पर महाराष्ट्र के एडिशनल सीईओ अनीस शेख के खिलाफ एक जांच समिति का गठन किया गया है। इस समिति का नेतृत्व डॉ लांबे तथा इजवाना करेंगे। एडवोकेट खालिद बाबू कुरैशी के शिकायत है कि श्री अनीस शेख ने 9 सितंबर 2020 की मीटिंग में दो ऐसे एजेंडे डालें, जिससे प्राइवेट बिल्डरों को एनओसी दी जाए। इसके चलते वक्फ बोर्ड को लाखों करोड़ों का नुकसान हो सकता है। साथ ही उन्होंने अन्य कई प्रकार की अनियमितताएं की है, जिसकी भी लिखित शिकायत उन्होंने दी है। अनीस शेख पर लगे आरोप सच पाए जाते हैं तो यू /यस 38(6) के तहत उन्हें बर्खास्त कर दिया जाएगा।

*Ad : सखी फाउण्डेशन जौनपुर की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad


*Ad : युवा समाजसेवी व जनपद के लोकप्रिय भाजपा नेता पुष्पेन्द्र सिंह की तरफ़ से नव वर्ष2021,मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की आप सभी को कोटिशः बधाई व अशेष शुभकामनाएं*
Ad



*Ad : उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments