त्योहारों को देखते हुए पुलिस बल बाजारों में कर रहे भ्रमण | #NayaSaberaNetwork

अभिनव सिंह
नौपेड़वा, जौनपुर। बख्शा थाने की फोर्स  पीएससी बल के साथ लगातार बाजारों में भ्रमण कर रहे हैं। गुरु वार को धनतेरस को देखते हुए उपनिरीक्षक चन्द्रकेश शर्मा पीएससी बल के साथ शम्भुगंज बाजार, शिवगुलामगंज बाजार, लखौवां बाजार, अलीगंज बाजार में औचक निरीक्षण कर शासन के आदेशानुसार रहने की सलाह दी और किसी भी दुकानदार को पटाखा न बेचने को कहा गया। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश के बाद भी अगर कोई पटाखा बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि धनतेरस व दीवाली को देखते हुए सभी बाजारों में पुलिस बल तैनात किये गये हैं। किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दिया जाएगा। लगातार बाजारों का भ्रमण किया जा रहा है।

*Ad : आचार्य बलदेव ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस कोपा पतरहीं के प्रबंधक अनिल यादव मैनेजमेंट गुरू की तरफ से धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Advt : वाराणसी खण्ड शिक्षा निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी पद के प्रत्याशी एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष उ.प्र.मा​.शि.सं. रमेश सिंह की तरफ से धनतेरस एवं दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : मिश्रा इलेक्ट्रानिक व फर्नीचर पतरही बाजार जौनपुर के प्रोपाइटर प्रो. सुधीर कुमार मिश्र (9919795179) की तरफ से धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments