तरूण चौबे @ सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अचकारी गांव में भंडारा पीच पर हो रहे एपीएल सीजन—2 के समापन पर राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। फाइनल मुकाबले में कमला देवी क्लब मुंगराबादशाहपुर ने अब तक की अजेय टीम रही बरहादा क्लब प्रतापगढ़ को हरा एपीएल कप पर कब्जा जमाया।
बताते चलें कि कमला देवी क्लब मुंगराबादशाहपुर ने सुबह टास जीत बैटिंग की जिसमें निर्धारित 15 ओवरों में 131 रन बनाये जिसमें सर्वाधिक मयंक दुबे ने 62 रन बनाया जो मैन ऑफ द मैच रहे। इसके जवाब में बरहादा क्लब प्रतापगढ़ ने निर्धारित 15 ओवरों में 14 रन पहले ही हार का स्वाद चखा। जीती हुई टीम को सांसद राज्य सभा सीमा द्विवेदी द्वारा 125000 तथा हारी हुई टीम को 75000 दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज दिव्य प्रकाश रहे जिन्हें पुरस्कार के रूप में एसी दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज द्विवेदी ने किया। आयोजक उत्कर्ष द्विवेदी ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।
बताते चलें कि कमला देवी क्लब मुंगराबादशाहपुर ने सुबह टास जीत बैटिंग की जिसमें निर्धारित 15 ओवरों में 131 रन बनाये जिसमें सर्वाधिक मयंक दुबे ने 62 रन बनाया जो मैन ऑफ द मैच रहे। इसके जवाब में बरहादा क्लब प्रतापगढ़ ने निर्धारित 15 ओवरों में 14 रन पहले ही हार का स्वाद चखा। जीती हुई टीम को सांसद राज्य सभा सीमा द्विवेदी द्वारा 125000 तथा हारी हुई टीम को 75000 दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज दिव्य प्रकाश रहे जिन्हें पुरस्कार के रूप में एसी दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज द्विवेदी ने किया। आयोजक उत्कर्ष द्विवेदी ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 Comments