मो. अरशद @ जौनपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक एवं ग्रामीण पत्रकारिता के पुरोधा बाबू बालेश्वर लाल की जयंती गुरुवार को खेतासराय के केडी इंटर कालेज परिसर में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि युवा पत्रकार यूसुफ खान ने संस्थापक के संघर्षपूर्ण जीवन को याद करते हुए कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता किसी चुनौती से कम नहीं है। सीमित संसाधनों, सामाजिक दबाव और संभावित खतरों के बावजूद ग्रामीण पत्रकार सच्चाई को सामने लाने का साहस करता है। सच लिखने की कीमत अक्सर पत्रकार को ही चुकानी पड़ती है लेकिन ऐसे समय में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन एक मजबूत ढाल बनकर पत्रकारों के साथ खड़ा रहता है और उनके हर संघर्ष में अपनी जिम्मेदारी निभाता है। बाबू बालेश्वर लाल ने जिस उद्देश्य और सोच के साथ संगठन की नींव रखी थी, वही आज संगठन की पहचान बन चुकी है।अध्यक्षीय संबोधन में तहसील अध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने कहा कि एसोसिएशन प्रदेश के सभी 75 जनपदों में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। साथ ही अन्य राज्यों में भी संगठन का विस्तार तेजी से हो रहा है। कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. नीरज सोनी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समापन अवसर पर संस्थापक बालेश्वर लाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर भानु प्रताप सिंह, गुलाम साबिर, अजय श्रीवास्तव, हीरा लाल विश्वकर्मा, विनोद राजभर, राममूरत, वीर बहादुर यादव, रविंद्र यादव, युवराज सोनी, मो. अरशद सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।
0 Comments