बदमाशों ने कार में पुलिस का लोगो लगा रखा था
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बेलवा बाजार से एटीएम से पैसा निकाल रहे एक अधेड़ से 20 हजार लूट कर भाग रहे कार सवार बदमाशों को ग्रामीणों ने पीछा कर मड़ियाहूं गोला बाजार से कार चला रहे एक बदमाश को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। तीन भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। बताया जाता है कि क्षेत्र के ककराही गांव निवासी आत्माराम यादव बेलवा बाजार स्थित हिताची एटीएम से 20 हजार रुपए जैसे ही निकाले वहां पहले से खड़ा एक बदमाश उनके हाथ से पैसा व एटीएम छीन कर आगे खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार में बैठकर भागने लगा। शोर मचाने पर वहां सामने के दुकानदार सचिन दुबे, अमन चौरसिया व सिरताज अली ने बाइक से कार का पीछा किया। बदमाश कार लेकर मड़ियाहूं पहुंच गए। रास्ते में एक बदमाश ददरा बाईपास पर तथा एक हनुमान बिल्डिंग के पास उतर कर भाग गया। उक्त युवक चोर-चोर का शोर मचाते हुए गोला बाजार में जाकर गाड़ी को रोक लिए। गाड़ी में बैठा एक बदमाश भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। गाड़ी चला रहे एक बदमाश को पीछा कर रहे युवकों ने पड़कर पुलिस के हवाले किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार व बदमाश को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। कार में पुलिस का लोगो लगा हुआ है। कार का नंबर यूपी 70 सीवाई 3300 है। कार से काफी संख्या में एटीएम कार्ड व फिंगरप्रिंट डिवाइस व अन्य कई सामान बरामद हुए हैं। पुलिस पकड़े गए बदमाश को लेकर फरार अन्य बदमाशों की खोजबीन में लगी है। अभी तक पुलिस कुछ बोलने से इनकार कर रही है।
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बेलवा बाजार से एटीएम से पैसा निकाल रहे एक अधेड़ से 20 हजार लूट कर भाग रहे कार सवार बदमाशों को ग्रामीणों ने पीछा कर मड़ियाहूं गोला बाजार से कार चला रहे एक बदमाश को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। तीन भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। बताया जाता है कि क्षेत्र के ककराही गांव निवासी आत्माराम यादव बेलवा बाजार स्थित हिताची एटीएम से 20 हजार रुपए जैसे ही निकाले वहां पहले से खड़ा एक बदमाश उनके हाथ से पैसा व एटीएम छीन कर आगे खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार में बैठकर भागने लगा। शोर मचाने पर वहां सामने के दुकानदार सचिन दुबे, अमन चौरसिया व सिरताज अली ने बाइक से कार का पीछा किया। बदमाश कार लेकर मड़ियाहूं पहुंच गए। रास्ते में एक बदमाश ददरा बाईपास पर तथा एक हनुमान बिल्डिंग के पास उतर कर भाग गया। उक्त युवक चोर-चोर का शोर मचाते हुए गोला बाजार में जाकर गाड़ी को रोक लिए। गाड़ी में बैठा एक बदमाश भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। गाड़ी चला रहे एक बदमाश को पीछा कर रहे युवकों ने पड़कर पुलिस के हवाले किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार व बदमाश को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। कार में पुलिस का लोगो लगा हुआ है। कार का नंबर यूपी 70 सीवाई 3300 है। कार से काफी संख्या में एटीएम कार्ड व फिंगरप्रिंट डिवाइस व अन्य कई सामान बरामद हुए हैं। पुलिस पकड़े गए बदमाश को लेकर फरार अन्य बदमाशों की खोजबीन में लगी है। अभी तक पुलिस कुछ बोलने से इनकार कर रही है।
0 Comments