पुलिस मुठभेड़ में तीन अंतरजनपदीय चोर गिरफ्तार

जौनपुर। जलालपुर व नेवढ़िया थाने की संयुक्त पुलिस टीम की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस टीम ने अपने बचाव में बदमाश के पैर में गोली मार दी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने 3 अंतर जनपदीय चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक देशी तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, चोरी के अपराधों से प्राप्त 30 हजार रुपए और चोरी के उपकरण बरामद किए।
जलालपुर थानाध्यक्ष घनानन्द त्रिपाठी अपनी टीम के साथ महरेंव बाजार में मौजूद थे कि उसी दौरान थानाध्यक्ष नेवढिया अमित कुमार पाण्डेय अपनी टीम के साथ मिले। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुरेंव नहर पुलिया के पास पुलिस टीम पहुंची तो शीशम के पेड़ के नीचे तीन व्यक्ति चोरी की योजना बना रहे थे, जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगे जिस पर पुलिस टीम द्वारा उन्हें रुकने के लिए चेतावनी दी गयी तो एक बदमाश ने जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर लक्ष्य करके फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक घनानन्द त्रिपाठी द्वारा बदमाश के पैर में लक्ष्य करके फायर किया गया जिसमें बदमाश राजू बनवासी घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी दोनों बदमाशों को पुलिस ने घेराबन्दी कर पकड़ लिया। पकड़े गये दोनों अभियुक्तों अशोक बनवासी निवासी बरहीकला थाना फुलपुर वाराणसी और बंशीलाल निवासी नेवढिया बाजार को भी विभिन्न चोरियों के शेष बचे रुपयों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके से चोरी करने के उपकरण भी बरामद किये गये।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में जलालपुर थानाध्यक्ष घनानंद त्रिपाठी, एसओ अमित कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामनेवास, उपनिरीक्षक अभिमन्यु राय, हेड कांस्टेबल चंदन सिंह, हेड कांस्टेबल राबिन सिंह, हेड कांस्टेबल छोटे सिंह, कांस्टेबल विष्णु तिवारी, कांस्टेबल संदीप तिवारी, कांस्टेबल सुरेश सिंह व कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल चन्द्रेश सिंह, धर्मेन्द्र कुमार बिन्द, कांस्टेबल सूरज सोनकर थाना नेवढिया शामिल है।

Post a Comment

0 Comments