​Jaunpur : बढ़ती महंगाई व भ्रष्टाचार से हर कोई परेशान : आनंद गुप्ता

सपा लोहिया वाहिनी एवं मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड मासिक बैठक
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी एवं मुलायम यूथ बिग्रेड की संयुक्त बैठक लोहिया वाहिनी कार्यालय पर हुई जिसमें समाजवादी पार्टी से युवाओं को जोड़ने और उन्हें जागरूक करने पर जोर दिया गया। जिलाध्यक्ष आनंद गुप्ता ने कहा कि सरकार महंगाई को रोक नहीं पा रही है। बढ़ती महंगाई व भ्रष्टाचार के चलते खाने-पीने की चीजें लोगों से दूर होती जा रही है। बढ़ती महंगाई हर किसी का कमर तोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को आगे आने की जरूरत है। लोगों को जागरूक करें और युवाओं को संगठन से जोड़कर काम करें जिसमें संगठन की गतिशीलता पर बल एवं नये मतदाता को वोटर बनाने पर जोर दिया गया। पीडीए के कारवां को आगे बढ़ाने के लिए नये युवाओं को जागरूक करके जोड़ने पर विचार किया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष यूथ गुड्डू सोनकर, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य लोहियावाहिनी शैलेश यादव, कुलदीप यादव, धीरज बिंद, दिवाकर निषाद, अमित बिंद जिला उपाध्यक्ष लोहियावाहिनी, दीपांकर यादव, अखिलेश चौधरी, आनंद यादव, सुनील राजभर, संत बहादुर प्रजापति, पुष्पा गौतम, रंजना निषाद मौजूद रहे। संचालन जिला प्रमुख महासचिव उमेश प्रसाद यादव ने किया।

Post a Comment

0 Comments