तेजीबाजार, जौनपुर। क्षेत्र के ग्राम सभा सेतापुर में स्थित कंपोजिट विद्यालय पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी दो दिवसीय वार्षिक उत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि वर्तमान विधायक रमेश चंद्र मिश्रा, विशिष्ट अतिथि गोरखनाथ पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर एवं विशिष्ट अतिथि रमेश चंद पटेल, खंड शिक्षा अधिकारी महाराजगंज रमेश चंद्र पटेल ने वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का समापन वर्तमान विधायक रमेश चंद मिश्रा ने किया। पूरे कार्यक्रम के व्यवस्थापन का कार्य लाल साहब यादव द्वारा किया गया। संचालन उमानाथ यादव अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ महाराजगंज ने किया। इस अवसर पर भटौली के प्रधान क्षेत्र के बीडीसी राम सिंह यादव, अध्यक्ष शैक्षिक महासंघ महराजगंज अनिल सिंह, नागेंद्र प्रताप सिंह, अजीत कुमार यादव, अमर बहादुर यादव, अरविंद विश्वकर्मा, विजय बहादुर यादव व अन्य सम्मानित अध्यापक व बच्चों के गार्जियन उपस्थित रहे।
0 Comments