डबल इंजन की सरकार पूरी तरह हो चुकी है फेल:अखिलेश यादव | #NayaSaberaNetwork

डबल इंजन की सरकार पूरी तरह हो चुकी है फेल:अखिलेश यादव | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
400 सीटों पर जीत का परचम लहरायेगी सपा गठबंधन
दो दिवसयी विजय रथ यात्रा से जिले की 9 विधानसभा का कर रहे हैं दौरा
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने दो दिवसीय विजय रथ यात्रा लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। हेलीकॉप्टर से उतरते ही उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा पर जमकर हमला करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरी तरीके से फेल हो चुकी है। दोनों इंजन आपस में टकरा गए हैं और अब जनता की निगाहें समाजवादी पार्टी की ओर टिकी हुई हैं। सपा गठबंधन प्रदेश की 400 सीटों पर कब्जा करने जा रही है। अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार में  कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह पूरी तरह से फेल है। अगर हिम्मत है तो प्रत्येक जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची सरकार जारी करे। बहु बेटियों की इज्जत, आबरू भी प्रदेश में सुरक्षित नहीं है। किसानों के आंदोलन ने इस सरकार को झुकने पर मजबूर कर दिया। जिस तरह से केंद्र की बीजेपी सरकार ने कृषि के तीनों काले कानून वापस लिए उसने इस बात को साबित कर दिया है कि अब भाजपा के दिन खत्म होने वाले हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काशी वि·ानाथ कॉरिडोर के भव्य उद्घाटन के मौके पर दिए गए उस बयान पर कहा कि हमने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपने को साकार किया। अखिलेश यादव बोले की गांधी के हत्यारे को समर्थन करने वाली पार्टी अब हमें राष्ट्रपिता के सपने पूरा करने की बात कह रही है। बयान दे कर लोगों को भ्रमित कर रही है। सभी लोग जानते हैं कि गांधी की विचारधारा से भाजपा का कोई भी लेना देना नहीं है। भाजपा वालों ने कहा था कि लोगों की आय दोगुनी हो जाएगी। लेकिन स्थिति यह है कि लोगों की आय आधी हो गई है और महंगाई दोगुनी हो गई है। अपराधियों पर बुलडोजर चलाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री अपराधियों की सूची जिला स्तर पर क्यों नहीं जारी करते। आरोप लगाया कि पुलिस हिरासत में लोगों की मौत हो रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह से छोटे-छोटे दलों ने गठबंधन कर सपा का साथ दिया है उसे यह बात साबित हो गई है एक बार फिर 2022 में सपा की सरकार बनने जा रही है। इस मौके पर भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, अपना दल कमेरावादी अध्यक्ष डा.कृष्णा पटेल भी मौजूद रहीं। 

*22 में बाइसकिल | UP का जनादेश आ रहे हैं मा. अखिलेश | विजय समाजवादी यात्रा | जनपद जौनपुर में पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मा. अखिलेश यादव जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन - अजय त्रिपाठी 'मुन्ना', जिला सचिव समाजवादी पार्टी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, 371 विधानसभा ज़फराबाद, जौनपुर, मो. 9415257215, 7897707909*


*आपकी सुंदरता मे चार चाँद लगाएं, गहना कोठी के अद्भुत आभूषण। 😇✨ 📌Address : हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर। 📞 998499100, 9792991000, 9984361313 📌Address : सद्भावना पुल रोड़, नखास, ओलन्दगंज, जौनपुर 📞 9938545608, 7355037762, 8317077790*
Ad

*सोच ईमानदार, काम दमदार, फिर एक बार भाजपा सरकार : ज्ञान प्रकाश सिंह, भाजपा नेता, जौनपुर*
Ad


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3INuBLO


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments