तेरस यादव जिलाध्यक्ष एवं ठाकुर प्रसाद तिवारी बनाये गये मंत्री | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के टीडी इण्टर कालेज में मण्डलीय मंत्री आजमगढ़ दिनेश सिंह की देख-रेख में जनपदीय कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से तेरस यादव को जिलाध्यक्ष चुना गयां साथ ही डा. अतुल सिंह कार्यकारी जिलाध्यक्ष, ठाकुर प्रसाद तिवारी जिला मंत्री, हसन सईद कोषाध्यक्ष, ऋषि श्रीवास्तव संगठन मंत्री, बृजेश सिंह आय-व्यय निरीक्षक एवं राजेश सिंह जिला मीडिया प्रभारी चुने गये। उपरोक्त चयन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (सेवारत) के प्रान्तीय अध्यक्ष रमेश सिंह, प्रान्तीय उपाध्यक्ष डा. राकेश सिंह, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष डा. प्रमोद श्रीवास्तव, प्रान्तीय मंत्री शैलेश राय, प्रान्तीय कार्यसमिति के सदस्य शेषनाथ मिश्र एवं जिला मंत्री आजमगढ़ साकेत चतुर्वेदी की उपस्थिति में चुना गया। 

तेरस यादव जिलाध्यक्ष एवं ठाकुर प्रसाद तिवारी बनाये गये मंत्री #NayaSaberaNetwork

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए प्रान्तीय अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (सेवारत) न केवल सांगठनिक मूल्यों, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में भी आस्था रखता है। रमेश सिंह ने निर्देशित किया कि 26 नवम्बर को राजकीय बालिका इण्टर कालेज में उपस्थित रहकर आयोग से नवचयनित 591 शिक्षकों के नियुक्ति पत्र/पैनल वितरण से लेकर कार्यभार ग्रहण कराने एवं उनके वेतन भुगतान हेतु सतत प्रयास करंे। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष सरोज सिंह, विजय बहादुर यादव, दिलीप सिंह, सुनील सिंह, अरविन्द सिंह, दयाशंकर यादव, इन्द्रपाल सिंह, ओम प्रकाश सिंह, आनन्द सिंह, हिमांशू सिंह, ओम प्रकाश पटेल, अशोक कुमार, रमेश कुमार, गुलाब सिंह, राम कृपाल निषाद, उपेन्द्र सिंह सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*आपकी सुंदरता मे चार चाँद लगाएं, गहना कोठी के अद्भुत आभूषण। 😇✨ 📌Address : हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर। 📞 998499100, 9792991000, 9984361313 📌Address : सद्भावना पुल रोड़, नखास, ओलन्दगंज, जौनपुर 📞 9938545608, 7355037762, 8317077790*
Ad

*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं : ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता*
Ad


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3nNroUb


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments