विकास कार्यों की पोल खोलता केराकत रेलवे स्टेशन मार्ग | #NayaSaberaNetwork

  • रोजाना हजारों यात्री कीचड़ व गड्ढायुक्त मार्ग की यात्रा करने को मजबूर
नया सबेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के विकास और प्रमुख सड़क मार्गों की दशा सुधारने व झूठा वादा कर जनता की आंखों में धूल झोंकने का कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों समेत प्रशासन के आला अधिकारियों ने अपनी आंखों पर काली पट्टियां बांध ली हैं अथवा काला चश्मा लगा रखा है। गत कई वर्षों से केराकत रेलवे स्टेशन मार्ग और केराकत विकास खंड मुख्यालय को सीधे जोड़ने का कार्य करने वाली सड़क मार्ग मरम्मत के अभाव में भारी गड्ढों के चलते झील के रूप में परिवर्तित हो गई है। कहीं जलजमाव तो कहीं गड्ढे में कीचड़ से युक्त इन सड़क मार्गों पर घुटनों तक वर्षा का गंदा पानी के जमाव होने से डेंगू की भी संभावना को बढ़ावा दे रहा है। ऐसी स्थिति रेल में यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को प्रतिदिन जलजमाव और कीचड़ से भरी सड़कों पर गिरते पड़ते दिन और रात्रि के अंधेरे में यात्रा करने को मजबूर हैं जबकि विकास खंड मुख्यालय को जोड़ने वाली यह सड़क पूरी तरह से गड्ढे और जलभराव से वर्षा में पोखरी का रूप धारण कर लेती है। इसमें दो पहिया वाहनों समेत पैदल चलने वाले लोगों को घुटने भर गंदे कीचड़युक्त भरे जल मे होकर मजबूरी में आना जाना पड़ता है जबकि विकास का ढिंढोरा पीटने वाले क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उसी मार्ग से गुजरने के बाद भी आपने आंखों पर काला चश्मा लगाए विकास का झूठा स्वांग करते नजर आ रहे हैं। उन्हें जैसे लगता है कि जनहित से उनका दूर-दूर तक का कोई रिश्ता नहीं है जबकि विधानसभा चुनाव मिशन 2022 सिर पर है, फिर भी उन्हें जनहित से रंच मात्र लगाव नहीं दिखता है।
विकास कार्यों की पोल खोलता केराकत रेलवे स्टेशन मार्ग #NayaSaberaNetwork


जिला पंचायत पर है सड़क की जिम्मेदारी
इस सड़क की जिम्मेदारी जिला पंचायत के कंधों पर है परंतु जिला परिषद के अधिकारियों को केवल परिषद के फाइलों से वास्ता रहता है। धरातली आवश्यकता से उनका दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है जबकि इसी मार्ग पर विकास खण्ड केराकत कार्यालय, खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, वन विभाग, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, प्राइमरी विद्यालय, स्टेट बैंक आदि कई सरकारी संस्थान व कार्यालय हैं। इन सभी विभागों के अधिकारी व सांसद विधायक भी आंख मूंदे इधर आते-जाते रहते हैं। उनके द्वारा सड़क की दुर्दशा को नजरअंदाज किया जाता है। आम जनमानस में इससे काफी रोष व्याप्त है।

*हीरो की कोई भी मोटरसाइकिल व स्कूटर खरीदिये और पाइये एक निश्चित उपहार | आटो व्हील्स हीरो जहांगीराबाद | #NayaSaberaNetwork* https://www.nayasabera.com/2021/10/nayasaberanetwork_600.html --- *धनतेरस एवं दिवाली धमाका ऑफर घर ले आइए हीरो और अपनों की खुशियों को दीजिए रफ्तार | हीरो की कोई भी मोटरसाइकिल व स्कूटर खरीदिये और पाइये एक निश्चित उपहार | आटो व्हील्स हीरो जहांगीराबाद, जौनपुर, मो. 7290084876 अहमद, खां मण्डी, पॉलिटेक्निक चौराहा, जौनपुर, मो. 9076609344 | वेंकटेश्वर आटो मोबाइल विशेषरपुर, पचहटियाँ, जौनपुर मो. 7290046734*
Ad

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*आपकी सुंदरता मे चार चाँद लगाएं, गहना कोठी के अद्भुत आभूषण। 😇✨ 📌Address : हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर। 📞 998499100, 9792991000, 9984361313 📌Address : सद्भावना पुल रोड़, नखास, ओलन्दगंज, जौनपुर 📞 9938545608, 7355037762, 8317077790*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3oRgb4a


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments