आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हुआ कार्यक्रम | #NayaSaberaNetwork

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हुआ कार्यक्रम | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण कर निकाली गई तिरंगा यात्रा
धर्मापुर/मछलीशहर,सुजानगंज,जौनपुर। भारत इकलौता ऐसा देश है जिसे हम माता मानते हैं। बाकी के किसी भी देश के बारे में ऐसा देखने को नहीं मिलता। यह बातें सुधाकर सिंह फाउंडेशन महाविद्यालय पिलखिनी गौराबादशाहपुर में शुक्रवार से शुभारंभ हुए आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के संगठन मंत्री अ·ानी सिंह ने कही। उन्होंने भारत के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताते हुए रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, सुभाषचन्द्र बोष जैसे क्रांतिकारियों के बारे में विस्तार से बताया। रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिन पर उनको याद करते हुए आज की लड़कियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने को भी कहा। छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ ही वन्देमातरम गीत भी प्रस्तुत किया। अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डा. रूबी राय तथा संचालन अनिल अस्थाना ने किया। इस मौके पर सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य कमलेश, सभापति गोंड़, उमेश सिंह, दिग्विजय सिंह, प्रवीण सिंह, अजीत सोनकर अन्य रहे। मछलीशहर संवाददाता के अनुसार स्वतंत्रता के 75वीं वर्षगांठ पर शुक्रवार को फौजदार इंटर कालेज में आयोजित अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया गया। समारोह में जिला प्रचारक ओम प्रकाश ने भारत माता के चित्र पर पूजन-अर्चन कर कार्यक्रम की शुरु आत की। साथ ही अमर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। कार्यक्रम के ही दौरान नगर के मुख्य मार्ग, तहसील, सराय, शादिगंज होते हुए सैकड़ो तिरंगे के साथ नगर का भ्रमण किया गया। इस मौके पर किसान मोर्चा के  काशी प्रान्त मंत्री अर्चना शुक्ला, राजेश उमरवैश्य, गोली पटवा, मनोज जायसवाल, संतोष जायसवाल, रवि पटवा, शिशिर गुप्ता, शिरीष गुप्त, अरविंद अग्रहरि सहित सैकड़ों प्रचारक मौजूद रहे। सुजानगंज संवाददाता के अनुसार स्वतंत्रता के 75वंे वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित अमृत महोत्सव के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि महेंद्र कुमार ऊमर ने कहा कि हम सब अपने गौरवशाली अतीत को जाने और आने वाली पीढ़ी को उसका भान कराए।'स्व' का बोध कराना ही अमृत महोत्सव का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि हम सबका परम कर्तव्य है कि हम सब आने वाले पीढ़ी को अपने गौरवशाली अतीत को बतएं और यह बताएं कि कितने संघर्षों के बाद देश को स्वतंत्रता मिली। अध्यक्षता श्याम शंकर पांडे और संचालन वीरेंद्र बहादुर सिंह ने किया। इस अवसर पर बड़ेलाल तिवारी, राम प्रकाश चतुर्वेदी, उत्कर्ष सिंह, महेंद्र बिंद, विवेक शर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

*नवरात्रि के पावन समय घर ले आये समृद्धि गहना कोठी के विशेष ऑफऱ के साथ | #NayaSaberaNetwork* https://www.nayasabera.com/2021/10/nayasaberanetwork_330.html --- *नवरात्रि के पावन समय घर ले आये समृद्धि गहना कोठी के विशेष ऑफऱ के साथ*✨🎊🎁 *ऑफऱ डिटेल्स :* 🔶 *जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी मुफ्त* 🔶 *प्रत्येक 5000 तक कि खरीद पर पाए लकी ड्रॉ कूपन मुफ्त* 🔶*प्रथम पुरस्कार मारुति सुजुकी अर्टिगा।* 🔶 *द्वितीय पुरस्कार स्विफ्ट कार।* 🔶 *बाइक एवं स्कूटी के साथ अन्य आकर्षक उपहार।* *Address : हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर।* 📞*998499100, 9792991000, 9984361313* *सद्भावना पुल रोड़, नखास, ओलन्दगंज, जौनपुर* 📞*9938545608, 7355037762, 8317077790*
Ad


*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं : ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता*
Ad

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3DB9iu3


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments