नया सबेरा नेटवर्क
ट्रेन के ठहराव व आरक्षण काउंटर खोलने को लेकर सौंपा ज्ञापन
केराकत,जौनपुर। गोदिया एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव और रिजर्वेशन टिकट काउंटर खोले जाने की मांग को लेकर और उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह पिंकू और नगर पंचायत की सभासद निर्मला देवी के प्रतिनिधि और नगर इकाई के अध्यक्ष मनोज कुमार कमलापुरी ने पूर्वोत्तर रेलवे के प्रबंधक रामाश्रय पांडे को वाराणसी में ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने रेलवे प्रबंधक को बताया कि जौनपुर ओडि़हार रेल रूट पर गोदिया एक्सप्रेस, सुहेलदेव एक्सप्रेस, गाजीपुर वैष्णो देवी एक्सप्रेस, गाजीपुर बांद्रा एक्सप्रेस, गाजीपुर आनंद विहार एक्सप्रेस और मऊ लखनऊ एक्सप्रेस का संचालन होता है। लेकिन इन ट्रेनों में से पहले सिर्फ गोदिया एक्सप्रेस ट्रेन का ही केराकत में ठहराव होता था। लॉकडाउन के बाद गोदिया एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव बंद कर दिया गया जो अब तक बंद है। दोनों व्यापारी नेताओं ने रेलवे प्रबंधक से गोदिया एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग की। जिससे यहां से आने जाने वाले नागरिकों को लाभ हो। इसके अलावा दोनों पदाधिकारियों ने रेलवे प्रबंधक से कस्बे में स्थित पोस्ट ऑफिस में रिजर्वेशन टिकट काउंटर खोले जाने की मांग की। उल्लेखनीय है कि दोनों पदाधिकारी इसके पहले भी रेलवे के अधिकारियों और मंत्रियों से मिलकर केराकत को पूर्ण रेलवे स्टेशन का दर्जा देने, ट्रेनों के ठहराव और रिजर्वेशन टिकट काउंटर खोले जाने की मांग कर चुके हैं। रेलवे प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने गोदिया एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव का आ·ाासन दिया जब कि टिकट काउंटर खोले जाने के बाबत जल्द ही निर्णय लेने की बात कही।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3oNxm6L
from NayaSabera.com
0 Comments