नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज/जौनपुर । जेसीआई शाहगंज संस्कार द्वारा जेसी सप्ताह के दूसरे दिन शुक्रवार को नगर के तीन सम्मानित हस्तियों को संस्कार टीम से जोड़ा। नए सदस्यों ने संस्था को गति देने का संकल्प लिया।
संस्था के अध्यक्ष जेसी मो. शाहिद नईम की अध्यक्षता व जेसीआई सप्ताह के चेयरमैन जेसी विशाल जायसवाल के नेतृत्व में तहसील स्थित एसडीएम कार्यालय में उप जिलाधिकारी नीतीश कुमार और इंजीनियर व प्रमुख गल्ला व्यावसायी वीरेंद्र सिंह बंटी ने फार्म भरकर संस्था की सदस्यता ग्रहण की। वहीं पुराना चौक मोहल्ला निवासी सेवानिवृत्त थल सेना के ब्रिगेडियर रहे प्रेमजत सिंह संस्कार टीम के नए सदस्य बने।
इस मौके पर जेसी गुलाम साबिर, फजले इलाही, सेराज आतिश, सरफराज, मिन्हाज, ऋषिराज जायसवाल, इकरार खान, रवि शंकर वर्मा, शाहिद अंसारी, शोएब इदरीसी, विनायक गुप्ता आदि रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3C3SVVH
from NayaSabera.com
0 Comments