श्रद्धांजलि सभा का आयोजन | #NayaSaberaNetwork



नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर प्रदेश के गौरव,सुचिता व ईमानदारी के प्रतीक पूर्व मंत्री स्मृतिशेष  ओमप्रकाश श्रीवास्तव बाबू जी की एक सर्वदलीय श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन दिनांक 11 सितंबर को शाम 4 बजे से होटल तारा इन सभागार पॉलीटेक्निक चौराहा, पर आयोजित किया गया है।
उक्त श्रंद्धाजलि सभा में प्रदेश सरकार के मंत्री गिरीश चन्द यादव पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय विधायक बदलापुर रमेश मिश्रा कायस्थ महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुकेश श्रीवास्तव पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष इंदु सिंह वरिष्ठ नेता व प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह पत्रकार वरिष्ठ नेता कुँवर वीरेन्द्र प्रताप सिंह वरिष्ठ नेत्री रीबू श्रीवास्तव वाराणसी सहित अधिवक्ता संघ व सामाजिक संगठनों के लोग भाग लेंगे।
वही राज्यसभा सांसद नीरज शेखर जी काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव जी राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी जी को भी आमंत्रित किया गया है जिनके भाग लेने की संभावना है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष नीलमणी श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी अंकित श्रीवास्तव पत्रकार, दीपक श्रीवास्तव पत्रकार ने लोगो से श्रंद्धाजलि सभा में भाग लेने का आग्रह किया है।

*Ad : रामबली सेठ आभूषण भंडार (मड़ियाहूं वाले) वापसी में 0% कटौती. 75% (18kt.) का ही दाम लगेगा. 91.6% (22kt.) हैं तो (22kt.) का ही दाम लगेगा. विनोद सेठ अध्यक्ष — सराफा एसोसिएशन मड़ियाहूं वाले, पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी — भारतीय जनता पार्टी, मड़ियाहूं. मो. 9918100728, राहुल सेठ, मो. 9721153037. के. सन्स के ठीक सामने, कलेक्ट्री रोड, जौनपुर*
Ad


*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3C2hmCC


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments