मीरगंज,जौनपुर . स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत मीरपुर के गोपपुर दलित बस्ती मे नीम की दातुन तोडने को लेकर हुए विवाद में मनबढो ने एक ही परिवार के 6 लोगों को मारकर घायल कर दिया ।मौके पर पहुची पुलिस ने घायलो को इलाज के लिए भेजवा कर 4 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया।
क्षेत्र के गोपपुर दलित बस्ती मे शुक्रवार सुबह 8:30 पर घनश्याम का पुत्र आदित्य शौच से लौटते समय अपने पुराने घर के पास एक नींम के पेड से दातुन तोड कर उसकी पत्ती गिराते हुए चला जा रहा था। जिसका गाँव के ही एक व्यक्ति ने विरोध किया। दोनो पक्ष मे कहासुनी हो गयी ।ग्रामीणों के अनुसार मनबढो ने आदित्य के घर पर धावा बोलकर लाठी डंडे व राड से मारकर घायल कर दिया।जिसमें रितु देवी पत्नी घनश्याम 45 वर्ष घनश्याम पुत्र रामदुलार 48 वर्ष आदित्य पुत्र घनश्याम 20 वर्ष अजय पु्त्र घनश्याम 22 वर्ष तमन्ना पुत्री घनश्याम 16 वर्ष मोनु पुत्र प्यारे लाल 20 वर्ष बुरी तरह घायल हो गये। लोगो ने डायल 112 पुलिस को सूचना दिया। मौके पर डायल 112 कोबरा पुलिस नौशाद व इन्द्राज विश्वकर्मा तुरन्त पहुच गये ।घटना के कुछ देर बाद थानाध्यक्ष राणा प्रताप यादव थाने के उपनिरिक्षक संदीप शर्मा दलबल के साथ पहुच गये। घायलो को इलाज के लिए एम्बुलेंस से मछलीशहर सीएचसी भेजवाया गया। पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत मे ले लिया हैं ।
इस संबंध में थानाध्यक्ष मीरगंज राणा प्रताप यादव ने बताया की घायलो को इलाज के लिए भेज कर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चारो को हिरासत मे ले लिया गया है।
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ttPa8R
from NayaSabera.com
0 Comments