पंचायत चुनाव को लेकर खूनी खेल, भरी बैठक में गोली मारकर 2 की हत्या | #NayaSaberaNetwork



नया सबेरा नेटवर्क
खगड़िया । बिहार के खगड़िया में भरी पंचायत में गोली मारकर दो लोगों की हत्या कर दी। वारदात को तब अंजाम दिया जब ग्रामीण पंचायत भवन में बैठकर दो गुटों के बीच पंचायत चुनाव संबंधित मामले को निपटाने के लिए बातचीत कर रहे थे। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घटना रविवार शाम रोहियामा गांव की है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
 बेलदौर पुलिस ने कहा कि दो समूहों के बीच आगामी पंचायत चुनाव से संबंधित मामले को निपटाने के लिए एक पंचायत का आयोजन किया गया था। मृतकों की पहचान किशुनदेव चौधरी के रूप में हुई है, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हरिबोल यादव ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
 पुलिस ने कहा, "पंचायत में सुनवाई के दौरान गुटों में मामला सुलझने की बजाय आपस में झगड़ा हो गया। अचानक कुछ लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिससे अफरा-तफरी मच गई।" बलदौर पुलिस थाने के एसएचओ संतोष कुमार ने कहा, "किशुनदेव चौधरी के सीने और पेट में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हरिबोल यादव को सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।"
 एसएचओ ने कहा, "हमने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। कथित हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा।"
 एक साथ दो हत्‍याओं को लेकर रोहियामा गांव में दहशत का माहौल है। गांव के हालात पर नजर रखने के लिए पुलिस कैंप कर रही है। बेलदौर प्रखण्ड में आगामी 24 अक्टूबर को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है। अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह से नॉमिनेशन का काम शुरू हो जाएगा। 

*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad


*Ad : PRASAD GROUP OF INSTITUTIONS JAUNPUR & LUCKNOW | Approved by AICTE, PCI & Affiliated to Dr. APJAKTU/UPBTE, Lucknow | # B.Tech ◆ Electrical engineering ◆Mechanical engineering ◆ Computer Science & engineering # MBA ● Fee - 10,000/-(on scholarship Basis)<नोट- पॉलिटेक्निक किये हुए विद्यार्थी सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश ले सकते हैं। > Contact: B.Tech/MBA 9721457570, 9628415566 [ Email: prasad_institute @rediffmail.com, Website: www.pgi.edu.in] # प्रसाद पॉलिटेक्निक, जौनपुर ● कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ■ इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग ■ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ◆ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (आई.सी.) ■ मैकेनिकल इंजीनियरिंग ( प्रोडक्शन ■ मैकेनिकल इंजीनियरिंग (कैड) ■ सिविल इंजीनियरिंग # 100% Placements # B.Pharm & D. Pharm # सभी ब्रान्चों की मात्र 30-30 सीटों पर स्कॉलरशिप पर एडमिशन उपलब्ध है। स्कॉलरशिप पर एडमिशन के लिए सम्पर्क करें- 09415315566 # Contact us:- 07408120000, 7705803387, 7706066555 # PUNCH-HATTIA SADAR, JAUNPUR*
Ad


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3CVKxbj


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments