नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। साहित्यिक,सांस्कृतिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक संस्था राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ के तत्वाधान में रविवार 26 सितंबर 2021 को बिटिया दिवस पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अनिल कुमार राही ने की तथा मंच संचालन संस्था के संस्थापक राम स्वरूप प्रीतम श्रावस्तवी-श्रावस्ती ने की। आमंत्रित साहित्यकारों,गजलकारों में जनाब अख्तर जलील अख्तर -ललितपुर,उत्तर प्रदेश,धर्मपाल सिंह धुरंधर-बहराइच, उत्तर प्रदेश,कवियत्री संध्या प्रहलाद- द्वारिका,गुजरात एवं राम गोपाल सिंह- सोनभद्र,उत्तर प्रदेश आदि ने अपनी- अपनी रचनाओं एवं अपनी- अपनी विधाओं से पटल पर उपस्थित सभी श्रोताओं साहित्यकारों को मंत्रमुग्ध कर दिया।उक्त समारोह का आयोजन, संयोजन राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ” के संस्थापक रामस्वरूप प्रीतम (श्रावस्तवी),सह-संस्थापक व अध्यक्ष अनिल कुमार राही (मुंबई),संयोजक संजय द्विवेदी(कल्याण-महाराष्ट्र), सचिव धीरेन्द्र वर्मा धीर(लखीमपुर खीरी),संरक्षक दिवाकर चंद्र त्रिपाठी “रसिक” (छत्तीसगढ़) एवं मीडिया प्रभारी विनय शर्मा “दीप” (ठाणे- महाराष्ट्र),उपाध्यक्ष सत्यदेव विजय (मुंबई),कोषाध्यक्ष प्रमिला मेहरा किरण,उपसचिव प्रियंका गुप्ता भोर के सहयोग से संपन्न हुआ।अंत में बेटी दिवस पर उपस्थित सभी साहित्यकारों कोई संस्था द्वारा सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया तथा शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2Y41aCH
from NayaSabera.com
0 Comments