नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। साहित्य,सांस्कृतिक, सामाजिक संस्था सैन सांस्कृतिक मंच द्वारा रविवार दिनांक 26 सितंबर 2021 को संस्था के मार्गदर्शक पवन कुमार पवन (शामली) एवं माथुर कर जबलपुर (जबलपुर) के मार्गदर्शन में बिटिया दिवस पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उमेश श्रीवास सरल छत्तीसगढ़ ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार,पत्रकार रामबहादुर अधीर पिंडवी (देवरिया) उपस्थित थे। मंच का कुशल संचालन मुंबई के सुप्रसिद्ध कवि पत्रकार विनय शर्मा दीप ने की।उपस्थित साहित्यकारों में अंकेश कुमार-पटना, कवियत्री पुष्पलता भार्गव-छत्तीसगढ़, अर्जुन ठाकुर-बिहार, तुलेश्वर कुमार सेन-छत्तीसगढ़,आर पी ठाकुर-लखनऊ,प्रेम कुमार मुफलिस-देवरिया,एडवोकेट जय सिंह मान-दिल्ली,गीतकार रविंद्र कुमार शर्मा-जौनपुर आदि उपस्थित थे, साथ साथ पटल पर श्रोताओं के रूप में मुंबई से रचित शर्मा,गीतिका शर्मा,रचना शर्मा और उत्तर प्रदेश से कविता शर्मा,भूपेंद्र कुमार शर्मा,राजन शर्मा आदि ने सभी साहित्यकारों का हौसला अफजाई किया। कवि सम्मेलन में उपस्थित मार्गदर्शक के रुप में पवन कुमार पवन एवं अध्यक्षता कर रहे उमेश श्रीवास सरल के जन्मदिन पर सभी ने अभिनंदन किया और बधाइयां दी।अंत में अध्यक्षता कर रहे उमेश श्रीवास सरल ने सभी साहित्यकारों की रचनाओं पर प्रकाश डालते हुए प्रोत्साहित किया और स्वयं सुंदर रचना पाठ करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया और कवि सम्मेलन के समापन की घोषणा की।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2ZCIs5C
from NayaSabera.com
0 Comments