नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। ब्लाक मुख्यालय पर तैनात ग्राम पँचायत विकास अधिकारी अखिलेश कुमार वर्मा के पिता स्व0 कृपाशंकर की गुरुवार की सुबह हृदयाघात से मौत हो गयी। निधन की खबर चलते ही ब्लाक के सभी अधिकारीगण व सहयोगी ग्राम विकास अधिकारी / ग्राम पँचायत अधिकारियाँ में शोक की लहर व्याप्त हो गई। ब्लाक मुख्यालय पर दो मिनट का मौन रख शोक संवेदना जताई गई। इस मौकेपर बीडीओ गौरवेन्द्र सिंह, एडीओ पंचायत हौसिला सिंह, उगेश पाठक , राजेंद्र सिंह , राकेश यादव,उमेन्द्र यादव प्रमोद यादव कृष्ण कुमार , रबी यादव, स्वदेश, सीमा आदि ने शोक जाहिर किया।
from NayaSabera.com
0 Comments