नया सबेरा नेटवर्क
अगर मुझको तुमसे मोहब्बत न होती मुझे जिंदगी से शिकायत न होती
तेरी मेरी उल्फत पुरानी न होती
शुरू प्यार की एक कहानी न होती जन्मों का नाता जो तुमसे न होता
खुदा ने जो तुमसे मिलाया न होता
तेरे प्यार की अगर यह चाहत ना होती. मुझे जिंदगी से शिकायत ना होती
मुझे काश अपना बनाया तो होता
मेरा साथ तुमने निभाया तो होता
मेरी बदनसीबी ने क्या क्या दिखाया कि अब दूर है मुझसे मेरा ही साया
मुझे तन्हा रहने की आदत न होती
मुझे जिंदगी से शिकायत ना होती.
अनिल कुमार यादव(अकेला)
from NayaSabera.com
0 Comments