श्रीमद् भागवत गीता के दूसरे दिन प्रवचन सुनने को उमड़े श्रद्धालु | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के गोड़िला फाटक बाजार में चल रहे श्रीमद् भागवत गीता के दूसरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी दूर-दूर से आए लोगों ने प्रवचन को सुना 
उमर्दा कन्नौज से आये पंडित सुशील अवधी ने कहा की भगवान कन्हैया ने जिस समय अर्जुन के द्वारा अस्वथथामा को बंदी बना लिया लेकिन धर्म पर चलने वाली द्रौपदी ब्राम्हण अस्वथथामा को ब्राम्हण समझ के उसे छमा कर दिया अगर हमारी पृथ्वी सदी हुई है तो ऐसे ही धर्म पर चलने वाली महिलाओं से है अगर  मनुष्यों की इज्जत है तो ऐसे ही अविलावों से है।
वहां पर उपस्थित मंडलाधीस जेके महराज, सहायक साधना शास्त्री, छोटे विश्वास, सुसपाल, सुरेंद्र गुप्ता, अनूप जायसवाल, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, कालीचरण गुप्ता, रोहित गुप्ता, हरिराम यादव, राम बुझारत यादव, शशिकांत विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, रामजीत चौहान, दारा चौहान, पीयूष सिंह, राजेश यादव, सहित आदि श्रद्धालु उपस्थित रहें।

*Ad : बीआरपी इण्टर कालेज जौनपुर के प्रबंधक हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रबंध समिति दिलीप श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से देशवासियों को गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad


*Ad : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad


*Ad : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments