नया सबेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर । स्थानीय विकास क्षेत्र के जंघई मार्ग पर स्थित मण्डी समिति के निकट रविवार को भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राजनाथ यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कैन्डल मार्च निकाला । पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए चालीस जवानों को श्रंद्धांजलि देते हुए उन्हें नमन किया गया । इस मौके पर सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजनाथ यादव ने वर्तमान भाजपा सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए कहा कि एक तरफ हमारे जवान आतंकी हमले में मारे जा रहे है तो वहीं सरकार किसान विरोधी तीन कानून लाकर किसानों के ऊपर जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही है जो किसी भी कीमत पर वर्दाश्त नही किया जाएगा । कार्यक्रम का संचालन धर्म राज पटेल ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामसूरत पटेल ,राजकुमार पटेल , बाबू लाल पटेल , नगीना , राजदेव , शिवशंकर , ओंकार नाथ यादव सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे ।
from NayaSabera.com
0 Comments