बहुचर्चित फिल्म ’माही’ में गजनी फेम बॉलीवुड व साउथ सुपरस्टार खलनायक ’प्रदीप रावत’ संग रियल सुपरस्टार ’आनंद ओझा’ आयेंगे नजर | #NayaSaberaNetwork


बहुचर्चित फिल्म ’माही’ में गजनी फेम बॉलीवुड व साउथ सुपरस्टार खलनायक ’प्रदीप रावत’ संग रियल सुपरस्टार ’आनंद ओझा’ आयेंगे नजर | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
आगरा। 'कात्यायन फिल्म्स क्रिएशन’ के बैनर तले और निर्देशक चंद्र पंत के निर्देशन में बन रही भोजपुरी की अब तक की सबसे बड़ी बजट वाली फ़िल्म ’माही’ में बॉलीवुड व साउथ सुपरस्टार खलनायक ’प्रदीप रावत’ संग रियल सुपरस्टार ’आनंद ओझा’ आयेंगे नजर।फ़िल्म में सुपरस्टार विलेन प्रदीप रावत बतौर मुख्य विलेन अभिनय करते नजर आयेंगे, जिसके लिए वो जाने जाते है तथा उनके विपरीत रियल सुपरस्टार आनंद ओझा बतौर लीड एक्टर अपने अभिनय का जौहर दिखाएंगे। दिलचस्प बात ये है की सुपरस्टार विलेन प्रदीप रावत भोजपुरी में अभी तक सिर्फ एक ही फ़िल्म किए हैं, जो कई साल पहले पवन सिंह के साथ आई थीं। ये दूसरा मौका हैं जब प्रदीप रावत भोजपुरी की कोई फ़िल्म कर रहे है। ये फ़िल्म लव- एक्शन बेस्ड है जिसमें आपको लव एक्शन रोमांस कॉमेडी आदि सब एक साथ बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा। निर्देशक चंद्र पंत की माने तो ये फ़िल्म भोजपुरी में मील का पत्थर साबित होगी। क्युकी हम एक ऐसी फिल्म बना रहे हैं जिसकी मेकिंग और कंसेप्ट साउथ और बॉलीवुड फिल्मों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हो सकेगी। आप सभी को बता देना चाहता हूं कि इससे पहले भी निर्देशक चंद्र पंत अभिनेता आनंद ओझा को लेकर ’रण’ जैसी फिल्म बना चुके हैं जिसका इंतजार दर्शकों को लंबे अरसे से हैं। बात करे माही की तो ये फ़िल्म पूर्ण रूप से पारिवारिक और कमर्शियल है। जो दर्शकों को हेल्दी इंटरटेनमेंट देगा। फ़िल्म में रियल सुपरस्टार आनंद ओझा से टकराएंगे प्रदीप रावत जो दर्शकों को खूब इंटरटेन करेगा, क्योंकि जहां एक तरफ भोजपुरी के रियल सुपरस्टार आनंद ओझा होंगे तो वही उनके विपरीत साउथ के सबसे बड़ा विलेन प्रदीप रावत अभिनय करते नजर आएंगे। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार ’माही’ में आनंद ओझा ख़तरनाक स्टंट व एक्शन करते नजर आएंगे जो निश्चित रूप से भोजपुरी का ग्रेड बढ़ाने का काम करेगा तथा दर्शकों को भी खूब रोमांचित करेगा। निर्माता अरूण कुमार मिश्रा निर्मित व निर्देशक 'चन्द्र पंत' के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रियल सुपरस्टार आनंद ओझा के साथ नीता धुंगाना , संजय पाण्डेय, अयाज खान, जुनैद शेख, शिवेश देवनाथ, संजय महानन्द, सी०पी० भट्ट,हर्षित श्रीवास्तव, अनूप अरोड़ा. प्रिया पाण्डेय, अरूण मिश्रा ,नरेन्द्र खड़का, प्रशान्त तमराकर व प्रदीप रावत मुख्य भूमिका में होंगे। फ़िल्म में को – प्रोड्यूसर आदया गुप्ता और ज्योति दिनेश पांडेय ,कार्यकारी निर्माता रितेश वंदना श्रीवास्तव हैं। एक्शन ’चंद्र पंत’ डीओपी पुरूषोत्तम प्रधान, पटकथा संवाद-मनीष किशोर, पीआरओ 'आर्यन पांडे' (Aryan Pandey Pro) हैं। गीत विरेन्द्र पाण्डेय, श्याम देहाती और संगीत ओम झा का है। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, रामजी लामीछाने होंगे। कास्टिंग मिथिलेश तिवारी का है।


*Ad : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad


*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad


*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya Furnitures | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर | Mo. 9198232453, 9628858786 की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments