पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में मनायी गयी | #NayaSaberaNetwork

पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में मनायी गयी | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर के गुडहाई मुहल्ला में स्थित स्व0 मेवालाल साहू सत्संग भवन में पण्डित दीन दयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में मनायी गयी । इस अवसर पर उपस्थित जनों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया । इस अवसर पर लोगो को सम्बोधित करते हुए नगर पालिकाध्यक्ष शिव गोविन्द साहू ने कहा कि पण्डित दीन दयाल उपाध्याय ने अपना सारा जीवन में देश के लिए समर्पित कर दिया । उनकी यह इच्छा थी कि जबतक समाज का अन्तिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान नही आती और उस तक योजनाएं नही पहुँचती तब तक हम अपने आपको सही मायने में विकसित नही कह सकते । इस अवसर पर नगर भाजपा अध्यक्ष सन्तोष गुप्त , रंजीत भोज्यवाल , अरविन्द कुमार साहू , नगर मंडल कोषाध्यक्ष सुजाता गुप्ता, सभासद आशा साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


*Ad : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad


*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad


*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya Furnitures | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर | Mo. 9198232453, 9628858786 की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments