नया सबेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर ,जौनपुर। स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से अपने खाते से पंद्रह हजार रु पए निकाल कर घर जाते समय एक अधेड़ को दो झांसे बाजों ने अपने झांसे में लेकर 16 हजार रु पए लेकर चंपत हो गए। बताते हैं कि स्थानीय थाना क्षेत्र के पूरे जोरावर सिंह गांव निवासी फ़ूलचंद्र पाण्डेय पुत्र राम नायक गुरु वार को भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा के अपने खाते से 15 हजार रु पए निकाला। उसी दौरान बैंक परिसर में ही एक झांसेबाज ने अपना शिकार बनाते हुए 16 हजार रूपये लेकर चंपत हो गया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
from NayaSabera.com
0 Comments