नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन/नोडल अधिकारी जी.एस. प्रियदर्शी ने जिला पुरुष तथा महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी प्राप्त की। जिला अस्पताल में स्वास्थ्य वर्करों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज का टीकाकरण किया जा रहा था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि लगभग पंद्रह सौ स्वास्थ्य वर्कर टीका लगाने से शेष रह गए हैं। नोडल अधिकारी ने कहा कि जो लोग टीका नहीं लगवा रहे हैं वह किस कारण से नहीं लगाए हैं इसकी जानकारी प्राप्त करें। पुरु ष अस्पताल में दीवारों पर लोगों द्वारा पान की पीक थूकी गयी है। जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए नोडल अधिकारी ने सफाई कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
from NayaSabera.com
0 Comments