प्राथमिक विद्यालय पूरा बघेलामें टीएलएम मेला आयोजित | #NayaSaberaNetwork

प्राथमिक विद्यालय पूरा बघेलामें टीएलएम मेला आयोजित | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
सिकरारा, जौनपुर। प्राथमिक विद्यालय पूरा बघेला में गुरुवार को न्याय पंचायत रीठी के परिषदीय विद्यालयों का लगा मिशन प्रेरणा शिक्षक उन्मुखीकरण कार्यशाला व टीएलएम मेला में बीईओ राजीव यादव ने धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाकर मिशन प्रेरणा लक्ष्य पर निशाना लगाकर न्याय पंचायत स्तर पर लगने वाले टीएलएम मेले का समापन किया। मिशन प्रेरणा के तहत लगाए गए मेला प्रदर्शनी में शिक्षकों द्वारा बनाये गए एक से बढ़कर एक शिक्षण अधिगम सामग्री को देखकर अतिथियों ने उनके कार्यों की जमकर सराहना करते हुए उनसे सवाल जबाब भी किया। अतिथियों ने एआरपी सुशील उपाध्याय, अनुपम श्रीवास्तव, शैलेष चतुर्वेदी, सुरेश यादव व शैलेन्द्र यादव व 5 शिक्षक संकुल प्रभारी बृजेन्द्र प्रसाद मिश्र, समरजीत यादव, शैलेष मिश्र, अंकित पांडेय व सुमन यादव के साथ न्याय पंचायत के 16 आदर्श शिक्षकों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। ब्लाक अध्यक्षद्वय मृत्युंजय सिंह व देशबंधु यादव, शिक्षक संतोष सिंह, शिक्षिका अवन्तिका सिंह ने स्वागत भाषण के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया। आयोजकों द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम भेंट किया। शिक्षिका संयुक्ता सिंह ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अभ्यागतों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह व जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय ने ब्लाक के सभी न्याय पंचायत पर सफल कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि सिकरारा जिले ही नही प्रदेश का पहला प्रेरणा ब्लाक घोषित होगा। शिक्षकों के अथक प्रयास से ही यह सम्भव हो सका। वक्ताओं में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अवकाशप्राप्त शिक्षक विजय बहादुर सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह टोनी, सन्तोष सिंह बघेल, पूर्व प्रधानाचार्य सुरेन्द्र, डा. विजय बहादुर सिंह, शिवम सिंह, राजेन्द्र प्रताप यादव, सतीश सिंह, धीरेन्द्र यादव, अवधेश सिंह, सीमा उपाध्याय, अंकिता सिंह, मंजू पाण्डेय, प्रतिभा सिंह, सुषमा सिंह, रवि प्रकाश मिश्र, डा. सन्तोष सिंह, संदीप सिंह, चन्दन सिंह सहित भारी संख्या में शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे। अध्यक्षता राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अवकाशप्राप्त शिक्षक लल्लन उपाध्याय व संचालन समरजीत यादव ने किया।

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya Furnitures | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर | Mo. 9198232453, 9628858786*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments