जय प्रकाश तिवारी
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सुजानगंज में चल रहे फाइनल मैच में सुजानगंज स्पोर्टिंग क्लब को प्रणवम स्कूल के खिलाड़ियों ने 10 विकेट से हराकर विजेता बन गये। मैन ऑफ़ द मैच राज तिवारी, मैंन ऑफ़ द सीरीज़ विशाल मिश्रा, कप्तान आदित्य तिवारी, वाइस कप्तान नरेन्द्र, बेस्ट बॉलर गोलू और विभव, अनिकेत, विकल्प, विवेक खिलाड़ियों का योगदान रहा। सुजानगंज और नई दिल्ली टीम के बीच खेल हुआ, जिसमें सुजानगंज पहले बल्लेबाज़ी कर 85 रन बनाया, नई दिल्ली टीम पाँच ओवर तीन बॉल पर विजय हुआ। मैंन ऑफ़ द मैंच बन्टी, कप्तान दुर्गेश बिन्द एवं वेस्ट वालर संदीप रहे। कॉमेंटेटर आशीष मणि त्रिपाठी 'अंशु" ने किया।
मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष राजेंद्र बहादुर यादव ने विजेता टीम प्रणवम स्कूल को ट्रॉफ़ी देकर सम्मानित किया। प्रमुख अतिथि कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी अजय शंकर दूबे ने विजेता टीम नई दिल्ली को ट्रॉफ़ी देकर सम्मानित किया, विशिष्ठ अतिथि अरुण सिंह 'मान्नू" एवं प्रवीण सिंह 'विकास" रहे। अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रबंधक प्रणवम स्कूल डॉक्टर प्रमोद के सिंह ने किया। कार्यक्रम के आयोजक करीम शेख़्ा - अमन स्पोर्ट्स एवं संयोजक वकीम अली ने आए हुए अतिथियों एवं खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
from NayaSabera.com
0 Comments