पांच सौ कम्बल पाकर खुश हुए जरूरतमंद | #NayaSaberaNetwork

जय प्रकाश तिवारी
बरईपार, जौनपुर। जरूरतमंद की सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं होता। ठंडक बढ़ने के साथ इसके बचाव की व्यवस्था सभी के पास होना आवश्यक है। कमजोर लोगों का मदद कर समाजसेवी राम उजागिर सेठ ने नेक पहल किया है। यह बातें पूर्व विधायक सपा के वरिष्ठ नेता लाल बहादुर यादव इंग्लिशिया गांव में कम्बल वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रविवार को कहा।
पांच सौ कम्बल पाकर खुश हुए जरूरतमंद | #NayaSaberaNetwork


इस दौरान राम उजागिर सेठ ने कहा कि मेरी संस्था हमेशा गरीब, मजलूम की मदद को तैयार रहती है। जहां मेरी आवश्यकता क्षेत्र के किसी जरुरतमंद को पड़ेगी मैं तैयार मिलूंगा। कार्यक्रम को श्याम सुन्दर यादव, सीताराम यादव, रामशंकर, हरिनाथ, कैलाश, मनोज ने संबोधित किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के सम्मानित गण सहित अन्य उपस्थित रहे। संचालन पूर्व प्रधान रामपाल यादव ने किया।

*Advt : वाराणसी खण्ड शिक्षा निर्वाचन क्षेत्र से रमेश सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष उ.प्र.मा​.शि.सं. के नाम के सामने वाले खाने में 1 लिखकर प्रथम वरीयता मत देकर शिक्षकों की आवाज बुलंद करने हेतु विधान परिषद भेजने की कृपा करें।*
Advt.


*Ad : SMART GARAGE अब गाड़ी की सर्विस आपके घर, आपके ऑफिस पर। प्रतिदिन पहले 10 गाड़ी की सर्विस बिल्कुल फ्री। CALL- 9793144316 गाड़ी सर्विस बुकिंग लिंक* - https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSe5ksWOwUwxpDGK15IlEa18_e4lJaJINiKxvJ7kJFVyYjgddA/viewform
Ad


*Ad - डाला छठ की शुभकामनाएं : Pizza Paradise : Wazidpur Tiraha Jaunpur | Order Now 9519149797*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments