केके वर्मा
केराकत, जौनपुर। नगर निवासी चन्दन पुत्र भोला की पोस्ट ऑफिस केराकत के सामने कपड़े की दुकान में शार्टसर्किट से आग लग लग जाने से दूकान से धुआं निकलने लगा। पड़ोसी धुआं देख दुकानदार चंदन को इसकी जानकारी दी। तब पड़ोसियों ने पानी व बालू फेंककर आग पर काबू पाया गया। तब तक पंखे, लोहे की आलमारी आग से गलकर खराब हो गये। अनुमान लगाया जा रहा है कि तीन से चार लाख का कपड़ा आदि सामान जलकर राख हो गया।
from NayaSabera.com
0 Comments