नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। मुफ्तीगंज विकासखंड के निशान गांव में श्री मां फाउण्डेशन के तत्वाधान में फाउंण्डेशन की चेयरमैन अंजुला राय की तरफ से अपने जन्मदिन को सामाजिक सहयोग दिवस के रुप में मनाते हुए सैकड़ों छात्र-छात्राओं के बीच नोटबुक व पेन वितरित कर शिक्षा के प्रति जागरु क किया गया।
मुख्य अतिथि भाजपा नेता, एमएलसी विद्यासागर सोनकर ने कहा कि कोई भी समाज बगैर शिक्षित हुए तरक्की नहीं कर सकता है। फाउंडेशन की चेयरमैन अंजुला राय की सोच और कार्य पद्धति से जहां आर्थिक रु प से कमजोर बच्चों को मदद मिल रही है वहीं शिक्षा के प्रति जागरु कता भी बढ़ेगी क्योंकि शिक्षित व्यक्ति ही देश व समाज के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चत कर सकता है। चेयरमैन मंजुला राय ने कहा कि श्री मां फाउंडेशन सामाजिक कार्यों के लिए सदैव समर्पित रहता है। इस मौके पर प्रो. वीरेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. नृपेन्द्र सिंह, डॉ. सतीश राय, भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा नवीं मुम्बई राजेश राय, आदर्श भारत सोशल फाउंडेशन के फाउंड आदर्श श्रीवास्तव, भाजपा नेता कृष्णानन्द राय, सदानन्द राय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थिति रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments