नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। पूर्व राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी सै. इकबाल कमर 'शहजादे' की मजलिसे बरसी रविवार 15 नवम्बर को इमामबाड़ा मीर सै. अली इमली तला बलुआघाट में सुबह 10 बजे होगी। पेशखानी तनवीर जौनपुरी, मेहदी शीराजी, सै. कायम रजा रिजवी करेंगे। सोजखानी सै. गौहर अली जैदी व उनके हमनवां पढ़ेंगे। मजलिस को खेताब मौलाना जेनान अस्ग़र मौलाई खेताब करेंगे। अंजुमन गुलशने इस्लाम बाजार भुवा नौहा व मातम करेगी। यह जानकारी सै. हसनैन कमर दीपू ने दी है।
from NayaSabera.com
0 Comments